देहरादून: उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट से अपने बेटे वीरेंद्र रावत को कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतराने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी को चालबाज बताते हुए उनसे सावधना रहने को कहा है. हरीश रावत को लगता है कि बीजेपी मतदान से पहले कोई बड़ा खेल कर सकती है. हरीश रावत के मुताबिक बीजेपी 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हराने के लिए ऐसा कर चुकी है.
दरअसल, कांग्रेस के दिग्गज नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि भाजपाई चालबाजोंसे रहें सावधान. साल 2017 और 2022 में भाजपा ने सरासर सफेद झूठ प्रचारित और प्रसारित कर चुनावी जीत हासिल की थी.
हरीश रावत ने अपने पोस्ट पर आगे लिखा कि धामी और उससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकारें झूठ के गर्भ से ही पैदा हुई है, इसीलिए आगे सावधान रहे. कहीं एडिंटिंग के माध्यम से हमसे किसी को ऐसा बोलता हुआ न दिखाएं, जिससे फिर से मतदाता भ्रमित हो जाए!