हरियाणा

haryana

चुनावी मोड में आयी हरियाणा सरकार, सीएम मनोहर लाल ने आम जनता को दिये 2100 करोड़ की योजनाओं की सौगात

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 25, 2024, 1:32 PM IST

Government in election mode: हरियाणा में आगामी चुनाव को देखते हुए सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को प्रदेशवासियों को विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने हिसार से वर्चुअल तरीके से अठारह जिलों की लगभग 2100 करोड़ रुपये से अधिक की 153 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

Government in election mode
2100 करोड़ की योजना की सौगात

नूंह/फरीदाबाद:मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को प्रदेशवासियों को विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात सौंपी. मुख्यमंत्री ने हिसार जिले से राज्य में तकरीबन 2100 करोड़ की 153 नए प्रोजेक्टों की शुरुआत की. ये नए प्रोजेक्ट राज्य के अठारह जिले में प्रारंभ किये गये हैं. नूंह जिले में भी लगभग 21 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरूआत हुई. वहीं फरीदाबाद में भी कुल 15 परियोजनाओं में 7 का उद्घाटन और 8 का शिलान्यास किया गया.

नूंह को सीएम की सौगात: नूंह के नई अनाज मंडी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मौजूद विधायक संजय सिंह ने बताया कि पिछले 9 साल से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में प्रदेश का विकास जारी है. बुधवार को हिसार से मुख्यमंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए नूंह जिले में करीब 21 करोड रुपए की विभिन्न सौगात सौंपी है. उन्होंने बताया कि तावडू में 12 करोड रुपए की लागत से सीवरेज पाइप बिछाई जाएगी. साढ़े आठ करोड रुपए की लागत से तीन बूस्टर स्टेशन तैयार हुए हैं. प्रत्येक बूस्टर की क्षमता करीब 10 लाख लीटर पानी की होगी. करीब 44 किलोमीटर जलापूर्ति के लिए लाइन बिछाई गई है और सात किलोमीटर सीवरेज पाइप बिछाई जानी है. अब नगरवासियों को जलापूर्ति की समस्या नहीं होगी.

फरीदाबाद को 270 करोड़ की सौगात: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फरीदाबाद जिला को 270 करोड़ रुपये की कुल 15 परियोजनाओं की सौगात दी. इसमें सात परियोजनाओं का उद्घाटन और आठ का शिलान्यास किया गया. इन परियोजनाओं के लिए कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: ग्रामीण वोटरों को रिझाने के लिए बीजेपी की रणनीति, 'गांव चलो अभियान' को लेकर नायब सिंह ने कार्यकर्ताओं को दिये टिप्स

ये भी पढ़ें:हरियाणा डीजीपी ने रिश्वत मामलों के शिकायतकर्ताओं को किया सम्मानित, भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों से आगे आने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details