हरियाणा

haryana

हरियाणा के किसानों के लिए राहत की खबर, तय समय पर खरीदी जाएगी फसल, कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम ने दी जानकारी - HARYANA CABINET MEETING

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 23, 2024, 2:34 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 3:00 PM IST

CABINET MEETING: हरियाणा में मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे के बाद कैबिनेट की पहली बैठक हुई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लागू है लेकिन किसी तरह की दिक्कत लोगों को नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि चार जून को आचार संहिता हटेगी और उसके बाद बचे 95 दिन का रोड मैप हमने तैयार कर लिया है.

कैबिनेट मीटिंग
CABINET MEETING

विभाग के बंटवारे के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग

चंडीगढ़: नायब सैनी मंत्रिमंडल के विस्तार और विभागों के बंटवारे के बाद कैबिनेट की पहली बैठक चंडीगढ़ में हुई. चुनाव आचार संहिता के कारण कई चीजों पर पाबंदी लगी हुई है. लेकिन मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि आचार संहिता के कारण किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी. पानी, बिजली के साथ फसलों की खरीद भी तय समय पर शुरू हो जाएगी. नायब सैनी ने खुद मंत्रियों के कमरे में जा कर उन्हें बधाई दी और पदभार ग्रहण कराया.

किसानों के लिए राहत: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. गेहूं की खरीद होगी साथ ही सरसों की खरीद भी 26 मार्च से शुरू हो जाएगी. मंडियों में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो उसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं. लोडिंग, अनलोडिंग, पानी की कमी जैसी मुद्दों पर अधिकारियों को ध्यान रखने की हिदायत दी गयी है. सीएम ने कहा कि पानी और बिजली की राज्य में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.

95 दिन का रोडमैप तैयार: सीएम नायब सैनी ने कहा कि "चार जून को आचार संहिता हट जाएगी, उसके बाद हमारी सरकार के पास 95 दिन बचेंगे काम करने के लिए. इन दिनों के लिए रोडमैप तैयार कर लिया गया है. इन दिनों में कैसे काम करना है, इस पर मंत्रियों के साथ चर्चा की गयी". हरियाणा में संभवत: नवंबर में विधानसभा चुनाव होंगे .इसलिए नायब सैनी सरकार आचार संहिता हटने के बाद बचे दिनों के लिए काम की रुपरेखा तैयार करने में लग गयी है.

होली की बधाई: सीएम नायब सैनी ने कहा कि "मंत्रीमंडल ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित पारित कर के हरियाणा के लोगों को होली की बधाई दी. ये पर्व सबों के लिए मंगलमय हो. हरियाणा प्रदेश विकास में लगातार आगे. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जो काम शुरू किये थे उन कामों को मजबूती से आगे बढ़ाते हुए हर व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ पहुंचे". उन्होंने कहा कि हरियाणा के मंत्री पहले भी अच्छा काम करते रहे हैं और वे आगे भी बेहतर काम करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें:हरियाणा मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, सीएम ने गृह विभाग अपने पास रखा, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें: हरियाणा रोडवेज बस में सफर कर अंबाला से चंडीगढ़ पहुंचे परिवहन मंत्री असीम गोयल, यात्रियों से की बातचीत

Last Updated :Mar 23, 2024, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details