उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में फायर ब्रिगेड में शामिल हुई लड़कियां, पहली बार फायर फाइटर बनी महिला कर्मचारी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 21, 2024, 5:04 PM IST

Updated : Jan 21, 2024, 9:01 PM IST

girls became fire fighters उत्तराखंड में पहली बार अग्निशमन में महिलाओं की नियुक्ति फायर फाइटर के रूप में की गई है. जिससे अब महिलाएं आग लगने की घटना में पुरुषों के कंधे से कंधे मिलाते हुए नजर आएंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

उत्तराखंड में फायर ब्रिगेड में शामिल हुई लड़कियां

देहरादून: आज की महिलाएं प्लेन उड़ाने से लेकर ट्रेन चलाने तक सभी काम में आगे हैं. महिलाओं का जज्बा सेना में भी देखने को मिलता है. इसी कड़ी में अब उत्तराखंड में पहली बार महिला अग्निशमन दल की भर्ती की गई है. जिसमें उत्तराखंड में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बड़े जोश के साथ ड्यूटी को निभाने की शपथ ली. अब महिलाएं आग लगने पर आग पर काबू पाती हुई नजर आएंगी.

अग्निशमन दल में 445 पद चल रहे थे खाली:बता दें कि काफी लंबे समय से अग्निशमन दल में 445 पद खाली चल रहे थे. पुलिस महकमे में साल 2022 में 1521 पुलिसकर्मियों की भर्ती हुई थी, लेकिन प्रदेश भर में 445 पद रिक्त चल रहे थे. जिसके सापेक्ष 367 पद भरे जा चुके हैं. जिनमें से 107 पुरुष और 260 महिला फायर पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की गई है. साथ ही गढ़वाल मंडल में 167 व कुमाऊं मंडल से 97 फायर महिला पुलिस कर्मी शामिल की गई हैं. 8 जनवरी 2024 को पासिंग आउट परेड की जा चुकी है.

महिला फायर फाइटर्स को 6 महीनें तक दी गई ट्रेनिंग:फायर सर्विस के डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि सभी महिला फायर फाइटर को हरिद्वार,रुद्रपुर और 31वीं वाहनी पीएसी रुद्रपुर में 6 महीने की ट्रेनिंग दी गई है. महिला पुलिसकर्मियों को समान ट्रेनिंग दी जाती है और यह महिला पुलिसकर्मी फायर फाइटर का भी काम करेंगी. इन भर्तियों के होने से अग्निशमन की कमी को कहीं न कहीं पूरा किया गया है.
ये भी पढ़ें:Fire Service Week पर फायर सर्विस ने दिखाई ताकत, डेमो दिखाकर जीता सभी का दिल

अग्निशमन में महिलाओं की भर्ती पहली बार:महिला फायर फाइटर गरिमा थपलियाल ने बताया कि शुरुआत में ट्रेनिंग काफी मुश्किल थी,लेकिन जब ट्रेनिंग शुरू हुई तो काफी कुछ सिखाया गया. उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान मानसिक रूप से भी मजबूत किया गया है. जिससे अब हम चुनौतियों का सामना आसानी से कर सकते हैं. महिला फायर फाइटर मालनी ने कहा कि अग्निशमन में महिलाओं की भर्ती उत्तराखंड में पहली बार हुई है, जो हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण है. हमारी ट्रेनिंग काफी सख्त हुई है.

ये भी पढ़ें:Fire Brigade: बिना ट्रेनिंग आग बुझाते हैं उत्तराखंड के फायर कर्मचारी, फंड नहीं मिलने से हैं तंग

Last Updated : Jan 21, 2024, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details