शिवहर: बिाहर के शिवहर में छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के नगर परिषद 8 का है. छात्रा ने इस साल मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसका बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से रविवार को रिजल्ट जारी कर दिया गया है. छात्रा अपने रिजल्ट देखने के बाद से निराश थी, जिसके बाद ही उसने ऐसा कदम उठाया है.
रिजल्ट देखने के बाद की खुदकुशी:मृतका के पिता ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आने पर बेटी ने मोबाइल पर ही अपना रिजल्ट देखा था. जिसमें मात्र 160 नंबर आने के कारण वह मैट्रिक परीक्षा में फेल हो गई थी, असफल हो जाने का गम वो बर्दाश्त नहीं कर पाई. सभी ने उसे समझाने का भी काम किया और कहा कि आगे की तैयारी करो, जिसके बाद बेटी रोते हुए अपने कमरे में चली गई. जब तक घर वाले कुछ समझते तब तक उसने कमरे का दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर ली.
"रिजल्ट आने के बाद से वो निराश थी, घर में कोई नहीं रहने पर उसने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. जब हम लोगों ने दरवाजा खोलने के लिए अवाज लगाया तो उसने दरवाजा नहीं खोला, जिस पर दरवाजा तोड़ा गया, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी."-मृतका के पिता
मामले में यूडी केस दर्ज: घटना के संबंध में नगर थानाअध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि शव की पहचान सत्यदेव साह की 17 वर्षीय पुत्री खुशबु कुमारी के रूप में हुई है. घटना के विरुद्ध यूडी केस दर्ज किया गया है. बेटी के आकस्मिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.