बिहार

bihar

लखीसराय में हर्ष फायरिंग में 8 साल की बच्ची को लगी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 7, 2024, 8:53 PM IST

Lakhisarai harsh firing: बिहार के लखीसराय में हर्ष फायरिंग में एक बच्ची को गोली लग गई. बच्ची का इलाज चल रहा है, लेकिन परिजनों की ओर से थाने में कोई शिकायत नहीं की गई है.

लखीसराय में हर्ष फायरिंग
लखीसराय में हर्ष फायरिंग

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के पिपरिया थानाक्षेत्र के अतंर्गत वलीपुर गांव के समीप बीच सड़क पर एक बच्ची को अचानक गोली लग गई. घटना घटते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. दरअसल गांव में एक शादी थी, जिसकी बारात आ रही थी, इसी दौरान बाजार से घर लौट रही बच्ची को गोली लग गई. फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है.

बारात में हर्ष फायरिंग में बच्ची घायल:बताया जा रहा है कि वलीपुर निवासी स्व. विजय सिंह के पुत्र गोतम सिंह की बहन की शादी थी. देर शाम बारात पहुंची थी, इसी दरम्यान नवादा जिले के रोह थाना अतंगर्त सियुर निवासी राहुल सिंह की पुत्री वर्षा कुमारी अपनी मौसी के साथ लखीसराय बाजार चप्पल खरीदने आयी थी. वापस जाने के क्रम में अचानक उसके सिने में गोली लगी और वह गिर पड़ी.

गोली लगने से अफरा-तफरी:बताया जा रहा है कि बारात में किसी ने हर्ष फायरिंग की, वही गोली बच्ची को लग गई. तुरंत ही आसपास के लोगों के द्वारा बच्ची को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

मामले पर पुलिस का बयान:इस संबध में लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने बताया कि "देर संध्या कल पिपरिया थाना को सूचना मिली कि एक बच्ची को बारात आगमन के दरम्यान गोली लगी है, लेकिन परिजनों के द्वारा कोई शिकयत नहीं की गई. बच्ची की हालात में सुधार है, इलाज कर रहे चिकित्सक ने स्थिति खतरे से बाहर बताया है. घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है."

ये भी पढ़ें:नालंदा में हर्ष फायरिंग में छात्रा को लगी गोली, समधी मिलन के समय हुआ हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details