बिहार

bihar

'शिक्षकों को बंधुआ मजदूर समझ लिया है', होली की छुट्टी रद्द होने पर अपनी ही सरकार पर जमकर बरसे गिरिराज सिंह - No Leave For Teachers On Holi

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 26, 2024, 1:17 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 2:44 PM IST

Giriraj Singh On Teachers: बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को होली में छुट्टी नहीं देने को लेकर अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी ही सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि सरकार के तुगलकी फरमान के कारण हिंदू और सनातन को मानने वाले लोग त्योहार नहीं मना पा रहे हैं. इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. मैं शिक्षकों के साथ पहले भी था आज भी हूं और कल भी रहूंगा.

'शिक्षकों को बंधुआ मजदूर समझ लिया है', होली की छुट्टी रद्द होने पर अपनी ही सरकार पर जमकर बरसे गिरिराज सिंह
'शिक्षकों को बंधुआ मजदूर समझ लिया है', होली की छुट्टी रद्द होने पर अपनी ही सरकार पर जमकर बरसे गिरिराज सिंह

शिक्षकों के समर्थन में उतरे गिरिराज सिंह

पटना:केके पाठकके फरमान से शिक्षकों के होली पर ग्रहण लग गया है. कई शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने ड्यूटी पर तैनात कर दिया है. शिक्षा विभाग के फरमान का शिक्षक विरोध कर रहे हैं तो राजनीतिक दलों का समर्थन भी उन्हें हासिल हो रहा है. भाजपा के फायर ब्रांड और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शिक्षकों के पक्ष में अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

शिक्षकों के समर्थन में उतरे गिरिराज सिंह: गिरिराज सिंह ने कहा है कि सनातन धर्म को मानने वाले के लिए होली त्योहार का महत्व होता है. ऐसे फैसले नहीं लिए जाने चाहिए. गिरिराज सिंह सरकार के फैसले से काफी आहत हैं. शिक्षकों को ड्यूटी पर लगाए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि यह सनातन पर हमला है.

"इसे किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. हम शिक्षकों के साथ खड़े हैं. वह जहां हैं होली त्योहार मनाए मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है. त्योहार के दौरान किसी को भी ड्यूटी पर नहीं लगाया जा सकता है. यह निरंकुश फैसला है. निरंकुश शासक और प्रशासक को समय आने पर जनता सबक सिखाएगी."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

पप्पू यादव ने किया था हमला: कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने शिक्षकों की छुट्टी रद्द होने पर गिरिराज सिंह पर हमला किया था. सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए पप्पू यादव ने लिखा था कि होली की बधाई. गिरिराज जी बिहार में पाकिस्तान के बिरयानी फ्रेंड बीजेपी का शासन है. स्कूल में होली पर छुट्टी खत्म कर दी गई. पहले कांग्रेस के गठबंधन की सरकार में गजवा हिंद का शासन बिहार में होने का दावा करते थे, अब क्या आरएसएस का आका आईएसआईएस या तालिबान की हुकूमत है? साथ ही पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह से पूछा था कि अब आपकी बोलती क्यों बंद है.

'होली में ऐसे स्कूल पहुंचे शिक्षक', गिरिराज पर भड़के पप्पू यादव, बोले- 'बोलती बंद क्यों है? ये जुल्म है!' - No Leave For Teachers On Holi

Last Updated : Mar 26, 2024, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details