दिल्ली

delhi

गाजियाबाद एक करोड़ कीमत की संदिग्ध नकली दवा बरामद, शुगर, बीपी और गैस पेशेंट सावधान

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 5, 2024, 10:42 PM IST

Ghaziabad Police: गाजियाबाद पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपए की मिलावटी दवा बरामद की है.

d
d

गाजियाबादः बीपी कंट्रोल करने, शुगर कंट्रोल करने और गैस कंट्रोल करने की संदिग्ध दवाइयों की खेप ड्रग्स डिपार्टमेंट में पकड़ी है. पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की गई जहां से एक करोड़ रुपए से अधिक कीमत की संदिग्ध दवाइयां बरामद की गई हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है. बताया जा रहा है कि यह नकली दवाइयां है. दवाइयां को बनाने का सामान जैसे मशीन और कच्चा माल भी बरामद हुआ है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अगर आप भी शुगर, बीपी और गैस को कंट्रोल करने की दवाइयां लेते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.

मामला गाजियाबाद की साहिबाबाद इलाके में राजेंद्र नगर औद्योगिक क्षेत्र और न्यू डिफेंस कॉलोनी का है. दो जगह पर छापेमारी की गई, जहां से एक करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत की दवाइयां बरामद की गई है. इनमें अधिकतर दवाइयां शुगर, बीपी और गैस कंट्रोल करने की है. मौके से दवाई बनाने की मशीन और कच्चा सामान भी बरामद किया गया है. फैक्ट्री के संचालक विजय को गिरफ्तार करने की बात कही गई है.

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, बलबीर सिंह जाखड़ BJP में शामिल

औषधि विभाग को जानकारी मिली थी कि नकली दवाइयां बनाई जा रही हैं. इसके बाद पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की गई. बताया जा रहा है कि नामी ब्रांड की पैकेजिंग से मिलती-जुलती पैकेजिंग बनाई गई थी और उसमें दवाइयां पैक की जा रही थी. अब सवाल यह है कि दवाइयां कहां पर सप्लाई की गई थी.

पुलिस आगे की पूछताछ में जुटी हुई है, जिससे पता लग पाएगा कि दवाइयां कहां पर सप्लाई हो रही थी लेकिन तब तक सवाल यही है कि क्या यह दवाइयां मार्केट में किसी माध्यम से पहुंचाई गई. ऐसे में सवाल यह भी उठेगा कि अगर कोई व्यक्ति इन दवाइयों का इस्तेमाल कर रहा है तो यह उसके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. क्योंकि दवाइयां मानकों के अनुरूप नहीं होने की बात कही गई है. इस पूरे सिंडिकेट का पता लगाने में पुलिस और औषधि विभाग जुटा हुआ है, लेकिन नकली दवाइयों की इतनी बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद कई सवाल भी उठ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः नोएडा में पत्नी की हत्या कर पति फरार, बेवफाई का शक और मकान बना हत्या की वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details