उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

दर्दनाक हादसा! पोखरी में नहाने गए चार बच्चे डूबे, इलाज के दौरान सभी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - Tragic accident in Azamgarh

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 10:07 PM IST

आजमगढ़ में पोखरी में डूबने से एक साथ चार बच्चों की मौत, कुशल गांव में पसरा मातम

Etv Bharat
Etv Bharat

दर्दनाक हादसा!

आजमगढ़:आजमगढ़ जिले के मार्टिनगंज तहसील में कुशल गांव के पोखरी में नहाते गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. डूबने वाले बच्चों की उम्र 5 से 8 साल के बीच बताई जा रही है. खबर मिलते ही परिजनों ने सभी बच्चों को बाहर निकाला और आनन फानन में जौनपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चारों मासूमों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. एक साथ चार मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. जिला अस्पताल में रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.

बताया जा रहा है कि यश (8), अंश (8), समर (9) और राजकुमार (5) बुधवार को गेहूं की बाली बीनने के लिए गांव के उत्तर सीवान में गए थे. गर्मी ज्यादा होने पर चारों बच्चे कपड़े उतार कर पास स्थित पोखरी में नहाने लगे. इसी दौरान चारों बच्चे पोखरी में डूब गए. पास में ही मवेशी चरा रहे लोगों ने पोखरी किनारे बच्चों के कपड़े देखे लेकिन बच्चे कहीं नजर नहीं आए. सूचना गांव में पहुची तो हड़कंप मच गया. डूबने की आशंका के चलते कुछ लोग पोखरी में बच्चों को खोजने के लिए उतार गए. कुछ ही देर में चारों बच्चे पोखरी में डूबे मिले.

ग्रामीणों ने किसी तरह चारों को पोखरी से निकले और पास के फूलेश बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने चारों की गंभीर हालत को देखते हुए जौनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जौनपुर में इलाज के दौरान चारों की देर शाम मौत हो गई. जौनपुर पुलिस ने चारों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया.

अपर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन ने घटना के बारे में बताया कि, डूबने से चारों मासूम की मौत हो गई है. गुरुवार सुबह उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़े: रेलिंग में उतरे करंट से झुलसे 2 बच्चों की मौत, छत पर खेलते समय हादसा, केजीएमयू में चल रहा था इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details