दिल्ली

delhi

मधु विहार इलाके में चाकू से गोदकर युवक की हत्या मामले में एक नाबालिग सहित चार आरोपी धराए

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 25, 2024, 5:37 PM IST

Murder by stabbing in Madhu Vihar: दिल्ली पुलिस ने मधु विहार इलाके के पार्क में चाकू से गोदकर युवक की हत्या मामले में एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को पकड़ा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

चाकू से गोदकर युवक की हत्या मामले में एक नाबालिग सहित चार आरोपी धराए

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके के डीडीए पार्क में चाकू से गोदकर युवक की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने मामले में एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को पकड़ लिया है. पुलिस के मुताबिक लूटपाट का विरोध करने पर आरोपियों ने युवक की चाकू मारकर हत्या की थी. पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ईस्ट विनोद नगर निवासी सुमित कुमार(20), खिचड़ीपुर निवासी हर्ष कुमार(20) और हिमांशु(18) के तौर पर हुई है जबकि चौथा आरोपी नाबालिग है.

ये भी पढ़ें :हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल की हत्या का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि रैपिडो में काम करने वाला नरेंद्र(32) मंडावली इलाके में परिवार के साथ रहते थे. वह अपने एक दोस्त के साथ शुक्रवार रात मधु विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत आईपी एक्सटेंशन सीएनजी पंप के सामने पार्क में खाने पीने के लिए गए थे. इस दौरान चार लड़कों ने नरेंद्र के साथ लूटपाट करने की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाशों ने उन पर चाकू से कई वार कर दिया और लैपटॉप बैग, मोबाइल लूटकर फरार हो गए.

गंभीर रूप से घायल हालत में नरेंद्र को उनके दोस्त ने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है. जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया.

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिससे आरोपियों की पहचान हो गई. टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर एएटीएस और मधु विहार थाना पुलिस की टीम ने चारों आरोपियों को पकड़ लिया. चारों आरोपियों में से एक नाबालिग निकला, जिसे हिरासत में ले लिया गया है. बाकी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही लैपटॉप बैग, मोबाइल और एटीएम कार्ड भी बरामद हो गया.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में होली से पहले हुड़दंग करने वालों की शामत, विकासपुरी पुलिस ने पांच को पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details