ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल की हत्या का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 24, 2024, 3:19 PM IST

हत्या का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
हत्या का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

Haryana Police Head Constable Murder Case: हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल की हत्या मामले में शामिल एक आरोपी को जनकपुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली: इसी महीने की 12 तारीख को हरियाणा पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की बदमाशों ने हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अब जनकपुरी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस मामले में एक आरोपी पहले ही हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अरुण उर्फ कन्हैया है. पुलिस को इसके पास से देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस मिला है. डीसीपी ने बताया कि जनकपुरी थाने की पुलिस जनक सिनेमा के पास पिकेट लगा कर जांच कर रही थी. जिसका निर्देशन इलाके के एसीपी और जनकपुरी थाने के SHO कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा. जब पुलिस ने उस संदिग्ध को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से पिस्तौल और जिंदा कारतूस मिला.

जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने अपने साथी संदीप और अनमोल के साथ मिलकर हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल की 12 फरवरी की रात हत्या कर दी थी. इस दौरान इन आरोपियों ने मृतक हेड कांस्टेबल की कार भी लूट ली थी.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी पर पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी हरियाणा पुलिस को दे दी है. अगले एक-दो दिनों में हरियाणा पुलिस कोर्ट के माध्यम से इस आरोपी को पकड़ कर हरियाणा ले जाएगी. फिर हेड कांस्टेबल की हत्या मामले में उससे पूछताछ करेगी. बता दें कि हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल की हत्या तब की गई थी जब वह किसान आंदोलन में ड्यूटी करने के बाद रात को अपने गांव लौट रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.