दिल्ली

delhi

दिल्ली के भजनपुरा में लावारिस खड़ी मिली फॉर्च्‍यूनर, नंबर भी डुप्लीकेट - abandoned fortuner Found in delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 29, 2024, 7:51 PM IST

ABANDONED FORTUNER FOUND IN DELHI: दिल्ली में लावारिस फॉर्च्यूनर कार मिली है, जिस पर लगा नंबर प्लेट किसी और गाड़ी है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है.

ABANDONED FORTUNER FOUND IN DELHI
ABANDONED FORTUNER FOUND IN DELHI

नई द‍िल्‍ली:द‍िल्‍ली के भजनपुरा इलाके में एक लावारिस फॉर्च्‍यूनर कार मिली है. बताया जा रहा है कि इस गाड़ी नंबर के वास्‍तव‍िक माल‍िक नोएडा में रहते हैं और उनका नाम दीपांशु चौहान है, जो समाजवादी पार्टी के नेता होने के साथ एक व्यापारी हैं. उन्होंने भजनपुरा पुल‍िस को यह श‍िकायत दी है क‍ि उनकी गाड़ी नंबर का कोई गलत तरीके से प्रयोग कर रहा है, जबकि गाड़ी उन्हीं के पास है. सूचना म‍िलने के बाद पुल‍िस तरह से हरकत में आ गई है और जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताब‍िक, दीपांशु चौहान को द‍िल्‍ली से उनके क‍िसी र‍िश्‍तेदार ने कॉल किया था क‍ि उनकी गाड़ी भजनपुरा में खड़ी है. इस पर उन्‍होंने बताया क‍ि उनकी कार उनके घर पर ही है. र‍िश्‍तेदार की बात सुनने के बाद वह मौके पर पहुंचे और काफी देर तक कार मालिक का इंतजार किया, लेकिन वहां कोई नहीं पहुंचा. इसके बाद उन्होंने भजनपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई. जानकारी के मुताबिक सुभाष मोहल्‍ले में यह कार खड़ी मिली है, जहां आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, ज‍िसके जर‍िए पुल‍िस जानकारी इकट्ठा कर रही है.

यह भी पढ़ें-सपा नेता रामटेक कटारिया की हत्या में छह आरोपियों को आजीवन कारावास

इस मामले पर भजनपुरा थाना एसएचओ अजीत स‍िंह ने बताया क‍ि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है. पुल‍िस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह लावारिस गाड़ी किसकी है. गाड़ी के बंद रहने के कारण यह पता नहीं चल पाया है कि कार किसके नाम है. पुल‍िस क्रेन के जरिए कार को थाने ले आएगी, जिसके बाद पता चल पाएगा कि यह कार मूलत: किसके नाम पर रजिस्टर्ड है.

यह भी पढ़ें-DC Vs MI के IPL मैच में लग रहा था सट्टा, STF की छापेमारी में 3 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details