राजस्थान

rajasthan

'इंडिया एलाइंस गठबंधन मजबूत, लोकसभा चुनाव में करेंगे वापसी' : सचिन पायलट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 2, 2024, 6:26 PM IST

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने धौलपुर पहुंचे सचिन पायलट ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया अलायंस वापसी करेगा.

Former Deputy CM Sachin Pilot
Former Deputy CM Sachin Pilot

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट

धौलपुर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार को धौलपुर से शुरू हुई. इस यात्रा में शामिल होने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मीडिया से रूबरू होकर भाजपा को जमकर घेरा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा किसान, गरीब, मजदूर और महिलाओं को न्याय दिलाने वाली है. साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया अलायंस गठबंधन की वापसी का दावा किया है.

वंचित लोगों को न्याय दिलाना है :पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा धौलपुर पहुंच चुकी थी, लेकिन कुछ दिन विराम दिया गया. उन्होंने कहा कि यात्रा मध्य प्रदेश, गुजरात होते हुए महाराष्ट्र पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन किया जाएगा. इस यात्रा का उद्देश्य समाज के गरीब, किसान, मजदूर, महिला और वंचित लोगों को न्याय दिलाना है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से इंडिया एलाइंस को बड़ा बल मिल रहा है. देश के तमाम दलों के साथ कांग्रेस के समझौते हो रहे हैं. बिहार और महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी जल्द सीटों का ऐलान करेगी. राहुल गांधी की कोशिश है कि केंद्र में 10 साल से जो सरकार बैठी है, उससे सवाल पूछा जाए.

पढ़ें. डोटासरा का बीजेपी पर प्रहार, बोले-70 साल का हिसाब मांगने वाले प्रधानमंत्री 10 साल का हिसाब नहीं दे रहे

चोर दरवाजे से बिल किए पारित :सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार ने 147 सांसदों को निलंबित कर चोर दरवाजे से बिलों को पास किया. केंद्र सरकार सवालों का जवाब नहीं देती है. महंगाई देश में बेकाबू हो रही है. देश की जनता अब बदलाव चाहती है. कई प्रदेश में असर दिखाई दे रहा है. केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आम जनता में आक्रोश बन गया है. किसान और नौजवानों के साथ जो अन्याय हो रहा है, उसका जनता वोटों के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव में जवाब देगी. वहीं, टिकट वितरण को लेकर पायलट ने कहा कि कई दौर की चर्चाएं हो चुकी हैं, टिकटों का वितरण जल्द किया जाएगा.

हार-जीत का अंतर 1.5 प्रतिशत :सचिन पायलट ने कहा चुनाव में हार जीत लगी रहती है. भाजपा और कांग्रेस की हार जीत का अंतर महज डेढ़ फीसदी है. ऐसी बहुत सीट हैं, जिनपर कांग्रेस पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में कामयाबी मिलेगी. भाजपा के नेता कहते हैं कि अबकी बार 400 पार है. इसके बावजूद कांग्रेस के नेताओं को क्यों जोड़ रहे हैं? वास्तविकता अलग है, इसीलिए भाजपा खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. वर्ष 2004 का हवाला देते हुए पायलट ने कहा कि इंडिया साइनिंग का अटल बिहारी वाजपेयी ने नारा दिया था, इसके बावजूद भाजपा सत्ता हासिल नहीं कर सकी थी.

पढ़ें. रिमोट से चल रहे हैं सीएम, ERCP-यमुना को लेकर हांक रहे डींग, कोई पानी नहीं आने वाला : अशोक गहलोत

धरातल पर लोग असहज :सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा की नीतियों की वजह से लोग खुद को असहज महसूस कर रहे हैं. भाजपा ईडी-सीबीआई आदि सरकारी एजेंसियों को ढाल बनाकर डराने का काम कर रही है, लेकिन विपक्ष की एकता को देख एनडीए कमजोर हो रहा है. इंडिया अलायंस की टीम का वोटिंग परसेंटेज 65% है, जिसे लेकर भाजपा में डर देखा जा रहा है. भजनलाल सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि इसका प्रभाव और असर नहीं है. प्रदेश सरकार राजनीतिक संदेश नहीं दे सकी, क्योंकि प्रदेश में अफसरशाही हावी हो रही है. भाजपा सरकार का बहुमत होते हुए भी कॉन्फिडेंस नहीं है. शहर और ग्रामीण क्षेत्र में विकास रुक गया है. पानी को लेकर भाजपा राजनीति कर रही है, जनता के हित और अधिकार असुरक्षित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details