राजस्थान

rajasthan

गहलोत बोले- राजस्थान में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे, इसलिए लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे मोदी-शाह - Rajasthan Loksabha Election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 19, 2024, 8:53 AM IST

Rajasthan Loksabha Election 2024, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में प्रेसवार्ता के दौरान मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा की स्थिति माकूल नहीं है, इसलिए मोदी शाह लगातार यहां का दौरा कर रहे हैं. राजस्थान सहित देश में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह और हरियाणा के सीएम सैनी आज जोधपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Ashok Gehlot Statement on Pm modi
Ashok Gehlot Statement on Pm modi

अशोक गहलोत का बयान

जोधपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को सूरसागर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा और मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार किया. इसके बाद गुरुवार रात को गहलोत ने मीडिया से वार्ता की. इस दौरान वो केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी लगातार दौरे कर रहे हैं, साफ जाहिर है कि राजस्थान में इनकी माकूल स्थिति नहीं है. पूरे देश में लोकसभा चुनाव के चौंकाने वाले परिणाम आएंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस की स्थिति लगातार मजबूत हो रही है. विधानसभा चुनाव में हमारी ही सरकार बन रही थी, लेकिन मोदी और शाह ने झूठ बोल-बोल कर जनता को भ्रमित किया. अब जनता इनकी बातें समझ चुकी है. उनका चार सौ पार का नारा सिर्फ जुमला है. अमित शाह और नरेंद्र मोदी सब काम छोड़कर राजस्थान के लगातार दौरे कर रहे हैं. इससे साफ जाहिर है कि राजस्थान में इनकी स्थिति माकूल नहीं है.

सरकार ने रोकी वकीलों की फीस : हाल ही में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार के दौरान उन्हें झूठे मामले में फंसाने के लिए वकीलों पर 40 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का बयान दिया था. इस पर गहलोत ने कहा - " अगर ऐसा हुआ है तो उनको आरटीआई जनता के सामने रखनी चाहिए. मैंने संजीवनी में उनके आरोपी होने का बयान गृहमंत्री होने के नाते दिया था, जिस पर उन्होंने मुझ पर मानहानि का केस किया. मैं इस केस की पैशी पर भी जा रहा हूं. प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही उन्होंने वकीलों की फीस रुकवा दी. मैंने कहा था कि गृह मंत्री के नाते दिए गए बयान की पैरवी सरकार के वकील ही करेंगे. वकीलों की फीस के लिए मैंने सीएम भजनलाल शर्मा को पत्र भी लिखा था और विधि मंत्री जोगाराम से भी बात की है."

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

इसे भी पढ़ें-जोधपुर सीट : दो राजपूतों के बीच पहली बार कड़ा मुकाबला, क्या करणसिंह रोकेंगे शेखावत की हैट्रिक ? - rajasthan Lok sabha election 2024

इधर, अमित शाह आज जोधपुर में : जोधपुर जिले के भोपालगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शुक्रवार को पाली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी पी चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित प्रदेश भाजपा के बड़े नेता भी शामिल होंगे. इसी तरह से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जोधपुर के दौरे पर रहेंगे. सैनी बाहुल्य मंडोर क्षेत्र में वो भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा करेंगे.

इंदिरा और वाजपेयी भी हार गए थे : पूर्व सीएम ने कहा कि इंदिरा गांधी भी चुनाव हार गई थीं. फील गुड और शाइनिंग इंडिया के नारे के साथ मैदान में उतरे अटल बिहारी वाजपेयी को भी चुनाव हारना पड़ा था. जनता कुछ भी कर सकती है. जनता इस बार बदलाव के मूड में है. कांग्रेस के खाते सीज कर कमजोर किया गया लेकिन जनता और हमारे कार्यकर्ता हमारे साथ है. पूरे भारत में परिणाम चौंकाने वाले आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details