दिल्ली

delhi

दिल्ली में युवक की हत्या के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला - MURDER OF YOUTH IN DELHI

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 5, 2024, 10:19 AM IST

MURDER OF YOUTH IN DELHI: दिल्ली में युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है...

हत्या के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
हत्या के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की एसआईटी टीम ने युवक की हत्या के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल डंडा, लोहे की पाइप व मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनुज, पवन, अभिनव, संदीप और मुकेश कुमार के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को बदमाशों ने अशोक उर्फ ठंडा पानी नामक युवक की हत्या कर दी थी. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई और एसआईटी का गठन किया गया. टीम में मयूर विहार थाने के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अजीत सिंह, एएसआई सत्यदेव, एएसआई नीरज, हेड कॉन्स्टेबल विचित्र, हेड कॉन्स्टेबल रोहित, एएसआई तेज सिंह, हेड कॉन्स्टेबल अमित और हेड कॉन्स्टेबल योगेंद्र की टीम का गठन किया गया.

यह भी पढ़े-नोएडा: लैब अटेंडेंट आत्महत्या के मामले में कंपनी के प्रबंधक और सीईओ पर मुकदमा

टीम ने जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच करने के साथ, आसपास सक्रिय मोबाइल लोकेशन का डिटेल भी निकाला. इसके बाद आरोपियों को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों ने बताया कि उनका अशोक से विवाद चल रहा था. अशोक ने उन्हें धमकी भी दी थी. इसी कारण से संजय झील के पास से अशोक का कार में अपहरण कर लिया गया और उसकी डंडे और लोहे के पाइप से पिटाई कर कल्याणपुरी के चांद सिनेमा के पास छोड़ दिया. आरोपी ने एक रिक्शा को 500 रुपये देकर अशोक को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाने के लिए कहा और वहां से फरार हो गया. जब तक रिक्शा चालक अस्पताल पहुंचा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी

यह भी पढ़े-अमन विहार पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, 16 वाहन बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details