बिहार

bihar

छपरा के मांझी में तीन घर जलकर राख, दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर पाया काबू - FIRE IN CHAPRA

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 31, 2024, 8:50 PM IST

Updated : Mar 31, 2024, 8:57 PM IST

Fire In Chapra: छपरा में आग लगने से एक साथ तीन घर जल कर राख हो गई. आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही इसकी लपटें दिखाई दे रही थी. चार अग्निशमन की मदद से करीब लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद पूरी तरह से आग बुझाने में कामयाब हासिल की. घटना मांझी थाना क्षेत्र के मटियार गांव की है. पढ़ें पूरी खबर

छपरा में आग
छपरा में आग

छपरा में अगलगी

छपरा:बिहार के छपरा में आग लग गई. इस हादसे में तीन घर जलकर राख हो गई. आग इतनी भयंकर थी कि काफी दूर से ही इसकी लपटें दिखाई दे रही थी. देखते ही देखते इस आग ने तीन घर को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी, लेकिन फायर ब्रिगेड के आने के पहले ही जलकर राख हो चुकी थी. हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा इस आग पर काबू करने का काफी प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली. घटना मांझी थाना क्षेत्र के मटियार गांव की है.

छपरा में तीन घर जलकर राख:गर्मी की शुरुआत के साथ ही अगलगी की घटना की शुरुआत हो रही है और जरा सी लापरवाही से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. इस घटना में एक बकरी जिन्दा जल गई. मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों के अलावा चार अग्निशमन वाहन लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाब हासिल की. इस घटना की सूचना पाकर पहुंचे मांझी के सीओ सौरभ रंजन, बीडीओ रंजीत सिंह व थानाध्यक्ष अमित कुमार राम घटना स्थल पर पहुंचे.वहीं मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान आदि भी मौजूद रहे.

"मांझी गांव में आग लगने की सूचना मिली है. इस अगलगी में तीन घर जलकर राख हो गई है. सोमवार को पीड़ितों के बीच सरकारी सहायता राशि वितरित की जाएगी."- सौरभ रंजन, सीओ

नाश्ता कर खेत कटनी करने गये थे:इस घटना के सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया कि अचानक एक झोपड़ी में आग लगी और देखते ही देखते आस पास के तीनों घरों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. लोगों ने बताया कि घर के अंदर रखे साइकिल, सिलाई मशीन, गहने, बैंक के कागजात व नगद आदि भी जलकर राख हो गए. गौरतलब है कि अग्नि पीड़ित परिवार के लोग सुबह नाश्ता करके सरयू नदी के उस पार खेत की कटनी करने गए हुए थे.

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल:पीड़ित त्रिलोकी बीन, धनेश बीन, रमेश बीन, नारद साह, नन्हे साह, बाबू साह, केवनचन साह, निर्मल माली समेत उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. घर में रखे अनाज पानी कपड़े व जेवर आदि सब कुछ जल कर राख हो गए. आग बुझाने में लगे लोगों ने बताया कि बगल में पम्पिंग सेट और नलजल की टंकी भी धोखा दे गया. पास में मौजूद महज एक चापाकल के सहारे ही लोग आग बुझाने में जुटे रहे.

ये बी पढ़ें

सारणः अगलगी से किसानों को भारी नुकसान, 200 बोझा गेहूं जलकर राख

Last Updated :Mar 31, 2024, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details