बिहार

bihar

पटना के बंद कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग, दम घुटने से एक दमकलकर्मी घायल - Fire Broke Out In Patna

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 19, 2024, 8:31 PM IST

Fire In Patna: पटना में आग लगने की घटना सामने आई है. पटना के खगौल स्थित लखनी बीघा बंद कोल्ड स्टोरेज में अचानक भीषण आग लग गई. जिससे आसपास के लोगों में हड़कम मच गया. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई. दमकल कर्मी हाइड्रोलिक के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

पटना में आग
पटना में आग

पटना में आग

पटना:राजधानी पटना में आग लगने की घटना कम नहीं हो रही है. पटना खौगल स्थित लखनी बीघा में उस समय हड़कंप मच गया, जब बंद कोल्ड स्टोरेज में अचानक आग लग गई. आग देखते ही देखते आग ने मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना पर पहुंची छह दमकल की गाड़ियां और हाइड्रोलिक मशीन से आग पर काबू पाया. इस दौरान दम घुटने से अग्निशामन दस्ता का एक जवान भी मामूली रूप से घायल हो गया.

हाइड्रोलिक के सहारे बुझाई आग: दरअसल, लखनी बीघा के बंद कोल्ड स्टोरेज में आग लग गई. आग की लपटे आसमान को छू रही थी. आधा दर्जन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. दमकल कर्मी हाइड्रोलिक के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान हाइड्रोलिक पर सवार दमकल कर्मी के दम घुटने से उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई.फिर दमकल कर्मियों ने उसे हाइड्रोलिक से उतार कर सुरक्षित जगह ले जाया गया.

हाड्रोलिक से आग बुझाते दमकलकर्मी

"पुराने कोल्ड स्टोरेज में आग लग गई थी. लगभग छह दमकल की गाड़ी और एक हाइड्रोलिक की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने के दौरान एक जवान दम घुटने से मामूली रूप से घायल हो गया."-अर्णव कुमार, दमकल अधिकारी, फुलवारी शरीफ पटना

पटना में बंद कोल्डस्टोरेज में आग

दम घुटने से दमकलकर्मी की बिगड़ी तबीयत:फायरब्रिगेड के अधिकारी अर्णव कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. आग बुझाने के दौरान हाइड्रोलिक पर सवार दमकल कर्मी के दम घुटने से उसकी तबीयत खराब हो गई जिसके बाद आनन फानन में दमकल कर्मियों ने उसे हाइड्रोलिक से उतर कर सुरक्षित जगह ले गयाय हालांकि बंद कोल्ड स्टोरेज में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details