National

अंबाला में शराब फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद - Fire In Beer Factory in Ambala

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 2, 2024, 12:50 PM IST

Updated : May 2, 2024, 1:49 PM IST

Fire In Ambala Beer Factory: अंबाला में बीयर फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग लगने के बाद करीब 1 दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की लेकिन टैंकों की ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से आग बुझाने में दिक्कत आ रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

अंबाला में बीयर फैक्ट्री में लगी आग: दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर, देखें वीडियो

अंबाला: छजू माजरा गांव में स्थित बीयर फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि आग वीरवार सुबह नौ बजे लगी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

ब्लास्ट के बाद आग:अंबाला के नारायणगढ़ उपमंडल स्थित जटवाड़ गांव में बनी शराब फैक्ट्री के 2 टैंकों में अचानक ब्लास्ट के बाद आग लग गई. आग लगने के बाद करीब 1 दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की लेकिन टैंकों की ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से रेस्क्यू में दिक्कत आयी.

आग बुझाने की कोशिश: आग लगने के बाद चारो तरफ अफरा तफरी फैल गयी. अंबाला व आसपास के इलाकों से दमकल की गाड़ियां मौके पर बुलाई गई और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की गयी. लेकिन टैंकों की ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से आग बुझाने में दमकल को काफी दिक्कतें आई. हालांकि आग पर अभी तक काबू नही पाया जा सका है लेकिन आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है. वहीं दमकल विभाग का कहना है आग को आगे बढ़ने से रोका जा रहा है लेकिन आग पर काबू पाने में अभी समय लगेगा. पंजोखरा साहिब इंस्पेक्टर विक्रांत ने बताया कि सुबह नौ बजे हमें आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को भेजा गया. अभी तक किसी की मौत की सूचना नहीं है. टैंक में करीब ढाई लाख टन इथेनॉल भरा हुआ है इसलिए आग पर काबू पाने में थोड़ी दिक्कत हो रही है.

ये भी पढ़ें- आग के काले धुएं से छुप गया आसमान...गोदाम में भीषण आग से मची अफरा-तफरी...घंटों बाद भी आग बेकाबू - Gurugram Warehouse fire

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में कार में लगी आग, जान बचाने के लिए खुले सीवर में कूदा ड्राइवर, हालत गंभीर - Fire in Car in Gurugram

Last Updated : May 2, 2024, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details