हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बद्दी में फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड, आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति झुलसा - Baddi News

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 10:32 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 3:36 PM IST

Baddi Factory Fire News: बद्दी के काठा में एक फैक्ट्री में आग लग गई. घटना में एक व्यक्ति झुलस गया है जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

BADDI FACTORY FIRE NEWS
आग को बुझाते हुए.

सोलन:औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में औद्योगिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला बद्दी के काठा में ईएसआई अस्पताल के साथ स्थित मार्क एप्लाइसिज उद्योग में अग्निकांड की घटना सामने आई. आग लगते की कामगार जान बचाने के लिए उद्योग से बाहर भाग निकले. इस अग्निकांड में आग पर काबू पाते हुए प्रोडक्शन मैनेजर पेंट सेक्शन सुरेश चंद्र 10 से 15% तक झुलस गए और बाकी कामगार समय रहते उद्योग से बाहर निकलने में सफल रहे. घटना देर शाम की है.

सूचना मिलते ही दमकल विभाग बद्दी की गाड़ियां मौके पर रवाना हुई, जबकि भयंकर आग होने के कारण नालागढ़ व स्थानीय उद्योगों से भी फायर की गाड़ियां मंगवानी पड़ी. जानकारी देते हुए एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस को करीब 5:30 बजे सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद से यहां पर लगातार राहत बचाव कार्य किया जा रहा है. वहीं, घटना में एक कर्मी के 10 से 15% झुलसने की सूचना है. जिसका इलाज निजी अस्पताल से करवाया जा रहा है. फिलहाल यहां पर आग बुझाने को लेकर प्रशासन कार्य कर रहा है.

वहीं, आगजनी में घायल हुए सुरेश चंद्र ने बताया कि शाम को वह मीटिंग में बैठे हुए थे तभी अचानक कामगार चिल्लाते हुए बाहर आए. जिसके बाद वह खुद अंदर गए और देखा कि एक पेंट ड्रम में आग लगी हुई है. इसके बाद उनके द्वारा उस पेंट ड्रम को वहां से उठाकर ले जाने की कोशिश की गई. इसी दौरान उनका पैर फिसलने के कारण वह आग की चपेट में आ गए. गनीमत यह रही की वहां साथ में पड़े पानी के ड्रम में उन्होंने छलांग लगा दी. जिससे वह बच गए फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें-रवि ठाकुर को बीजेपी का टिकट मिलने पर बागी हुए रामलाल मारकंडा, चुनाव लड़ने का ऐलान

Last Updated : Mar 27, 2024, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details