झारखंड

jharkhand

हेमंत सोरेन से जुड़ी सरहुल में निकाली झांकी को लेकर कार्रवाईः 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप - FIR for Hemant Soren Tableau

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 12, 2024, 7:49 AM IST

Updated : Apr 12, 2024, 4:00 PM IST

FIR for Hemant Soren Tableau. रांची में सरहुल पर्व की झांकी में हेमंत सोरेन को जेल में दिखाने के मामले में कार्रवाई हुई है. इसको लेकर 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सभी लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन ते तहत मामला दर्ज कराया गया है.

Hemant Soren Tableau
Hemant Soren Tableau

रांची:सरहुल के दिन झांकी निकालने के दौरान चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. झांकी में 'जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा' के साथ-साथ ईडी-सीबीआई का भी जिक्र था. जिसे लेकर रांची जिला प्रशासन ने कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज करायी है.

26 लोगों पर एफआईआर

सरहुल जुलूस के दौरान तैनात दंडाधिकारी विनय कुमार के बयान पर रांची के कोतवाली थाना में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष समेत 26 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एफआईआर में लिखा गया है कि केंद्रीय सरना समिति के फूलचंद तिर्की के नेतृत्व में निकली झांकी में धार्मिक अवसर का इस्तेमाल राजनीतिक मंशा से किया गया है. धार्मिक झांकी में राजनीतिक मुद्दों को लाया गया है, जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है.

एफआईआर में यह भी लिखा है कि प्रशासन की ओर से पूरी झांकी की वीडियोग्राफी भी कराई गई है. दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के कारण फिलहाल आचार संहिता लागू है और केंद्रीय सरना समिति ने जानबूझकर राजनीतिक मंशा से धार्मिक अवसर का राजनीतिक इस्तेमाल किया.

इनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर

कोतवाली थाना में दर्ज केस संख्या 102/24 के तहत केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, उपाध्यक्ष प्रशांत टोप्पो, प्रमोद एक्का, निर्मल पाहन, केंद्रीय सेवा समिति के महासचिव संजय तिर्की, विनय उरांव, राजू उरांव, सुरेंद्र मुंडा, पंचम लोहरा, शंकर लोहरा आकाश उरांव, दीनू उरांव, प्रदीप लकड़ा, रवि लकड़ा भुनेश्वर लोहरा, ललित कच्छप, विनोद भगत, पुरन, बलकु उरांव, किशन लोहरा, सोनू तिर्की, कुलदीप, समरा उरांव, अनुप मुंडा और अमर तिर्की के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

क्या था झांकी में

सरहुल के मौके पर केंद्रीय सरना समिति की ओर से निकाली गयी झांकी में हेमंत सोरेन को जेल में दिखाया गया. साथ ही नारा लिखा था कि जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा. झांकी में यह भी दिखाया गया कि झारखंड के विकास के लिए लड़ने वाले हेमंत सोरेन का ईडी और सीबीआई शोषण कर रही है.

अरगोड़ा झांकी पर भी एफआईआर

सरहुल के मौके पर रांची के अरगोड़ा से निकाली गयी झांकी के खिलाफ भी कोतवाली थाने में दूसरी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह एफआईआर भी मजिस्ट्रेट विनय कुमार ने दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें:पहली बार दिखी हेमंत सोरेन की सलाखों के पीछे वाली तस्वीर, अबतक दिल्ली के सीएम दिखे हैं इस भूमिका में, क्या है माजरा - Sarhul tableau

यह भी पढ़ें:पोस्टर पॉलिटिक्स से नेताजी हुए दूर, चुनाव आचार संहिता बनी वजह - Poster Politics

यह भी पढ़ें:सरहुल पर पारंपरिक तरीके से की गई सखुआ और मंजर की पूजा, पारंपरिक वेश-भूषा में मंदार की ताप पर झूमते दिखे आदिवासी समाज के लोग - Sarhul festival in Koderma

Last Updated : Apr 12, 2024, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details