उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पीलीभीत में भालू के हमले में किसान की मौत, फसल की रखवाली करने गया था ग्रामीण

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 4:53 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Farmer Dies in Bear Attack: कलीनगर तहसील क्षेत्र के पिपरिया संतोष गांव का रहने वाला किसान मंगलवार की रात जंगल से 200 मीटर की दूरी पर स्थित अपने गेहूं के खेत पर फसल की रखवाली करने के लिए गया था. रात में किसी समय भालू ने हमला कर दिया.

पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत जिले में खेत पर फसल की रखवाली करने गए किसान पर भालू ने हमला कर दिया. हमले में किसान की मौत हो गई. सुबह होने पर जब किसान घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान किसान का शव खेत से ही बरामद हुआ. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूचना देने के घंटो बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सीमा से बाहर आए वन्यजीव आबादी में अक्सर मानव आबादी के बीच दहशत का पर्याय बनते हैं. कई बार मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं भी समाने आती हैं. कलीनगर तहसील क्षेत्र के पिपरिया संतोष गांव का रहने वाला किसान लालाराम मंगलवार की रात जंगल से 200 मीटर की दूरी पर स्थित अपने गेहूं के खेत पर फसल की रखवाली करने के लिए गया था.

खेत पर रखवाली करते समय किसान पर जंगल से बाहर आए भालू ने हमला कर दिया, जिससे किसान की मौत हो गई. बुधवार को जब किसान घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से किसान की तलाश शुरू की. इस दौरान किसान का शव खेत में ही पड़ा मिला. शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आरोप है कि घटना की सूचना मिलने के बाद भी वन विभाग की टीम गांव में मौके पर नहीं पहुंची, जिससे गांव के लोग आक्रोशित हैं. घटना के बारे में जब DFO आरके सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि घटना संज्ञान में आई है. मौके पर टीम को भेज कर घटना की जानकारी कराई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 10 वर्ष कारावास की सजा, 7 साल बाद आया फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details