दौसा.सरकारी सिस्टम की कमी का खामियाजा भुगत रहे एक परिवार के जख्मों पर मरहम लगाने के बजाय दौसा जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के जख्मों को कुरेदकर उनपर नमक छिड़कने का काम कर रहा है. जिला प्रशासन सरकारी सिस्टम की नाकामी छुपाने के लिए सचिन शर्मा की मौत की वजह महज एक सड़क हादसा बता रहा है. इस पर पूर्व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीना का कहना है कि ये संवदेनशील मामला है. सरकार को पीड़ित परिवार के सदस्य को एसएमएस अस्पताल में संविदा पर नौकरी देनी चाहिए.
मामले में दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार का कहना है कि मृतक सचिन शर्मा एक सड़क हादसे में घायल हुआ था. इसके बाद उसकी मौत हुई थी. इसे लेकर मुख्यमंत्री सहायता कोष से पीड़ित परिवार को एक्सीडेंट रिलीफ फंड से 5 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई है. वहीं इस लेटर के वायरल होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीना ने कहा कि ये संवेदनशील मामला है. सरकार को पीड़ित परिवार के सदस्य को एसएमएस अस्पताल में संविदा पर नौकरी देनी चाहिए.
पढ़ें:गलत खून चढ़ाने से जान गंवाने वाले सचिन के परिजनों से मिले गहलोत, सरकार से रखी ये मांग
मुख्यमंत्री कोष से दी 5 लाख की सहायता:बता दें कि 4 मार्च को मृतक सचिन शर्मा के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से सचिन की मौत एक सड़क हादसा बताकर 5 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृति प्रदान की गई. सहायता राशि के लिए स्वीकृति पत्र दौसा जिला कलेक्टर के हस्ताक्षर के बाद जारी किया गया है. दरअसल, 12 फरवरी को एक सड़क हादसे में सचिन घायल हुआ था. 13 फरवरी को सचिन को कोटपुतली से जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया था. इसके बाद एसएमएस अस्पताल में स्टॉफ की लापरवाही से गलत ग्रुप का ब्लड चढ़ाने से सचिन शर्मा के अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. इसके बाद 24 फरवरी को सचिन शर्मा (25) की मौत हो गई थी. ऐसे में इस मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय सचिन शर्मा की मौत का कारण सड़क हादसा बता दिया है.