दिल्ली

delhi

नोएडा: इंजीनियरिंग की छात्रा की हत्या, फंदे से लटकी मिली आरोपी की लाश, जानिए पूरा मामला

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 15, 2024, 8:28 PM IST

Engineering student murdered: नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के एक पीजी में रहने वाली इंजीनियरिंग की एक छात्रा की हत्या का मामला सामने आया है. छात्रा के परिजनों ने जिस पर हत्या का आरोप लगाया है उस युवक का भी फंदे से लटका शव मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

संदिग्ध परिस्थितियों में इंजीनियरिंग की छात्रा की हत्या
संदिग्ध परिस्थितियों में इंजीनियरिंग की छात्रा की हत्या

संदिग्ध परिस्थितियों में इंजीनियरिंग की छात्रा की हत्या

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में रहने वाली एक इंजीनियरिंग की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में 14 फरवरी की देर रात मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच में गले पर रस्सी और उंगलियों के निशान पाए गए हैं. पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग सहित अन्य मामलों को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है. वहीं जिस पर हत्या की आशंका जताई जा रही थी, उसने भी गाजियाबाद के विजयनगर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नोएडा और गाजियाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतका मूल रूप से मथुरा की रहने वाली है, जो नोएडा के सेक्टर 62 स्थित नवादा गांव में पीजी में अपनी एक रूम पार्टनर के साथ रह रही थी.मृतका गाजियाबाद के एक कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी और एक आईटी कंपनी में नौकरी भी कर रही थी. छात्रा की मौत की जानकारी तब हुई जब उसकी रूम पार्टनर कमरे पर पहुंची,तो दरवाजा खुला था और कमरे में छात्रा बिस्तर पर बेहोशी के हालत में पड़ी हुई थी.

बेहोश छात्रा को आनन फानन में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया .जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया. इस मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही पीजी में लगे सीसीटीवी कैमरे और आसपास के कैमरे को खंगाल रही है. वही मोबाइल फोन की जांच कर उससे जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार युवती का एक मथुरा के रहने वाले अमन से दोस्ती थी. दोनों के बीच अनबन चल रही थी. मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों द्वारा एक प्रार्थना पत्र देते हुए अमन पर उनकी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया गया है. जिस सम्बन्ध में धारा 302 आईपीसी पंजीकृत किया गया है. जिसमें विवेचनात्क कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें :नोएडा में नेपाली व्यक्ति ने की आत्महत्या, पत्नी से हुआ था विवाद

पुलिस ने बताया कि अमन के संबंध में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि वह मथुरा का मूल निवासी है और गाजियाबाद में रह रहा था. उसके द्वारा गाजियाबाद की लैंड क्राफ्ट सोसाइटी में अपने रूम में फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली गई है. इसके संबंध में थाना कवि नगर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. उसकी रूम पार्टनर से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मृतका और अमन दोनों मथुरा के रहने वाले है. एक दूसरे को चार-पांच वर्षों से जानते थे . इन दोनो के बीच कुछ अनबन चल रही थी. लेकिन इस अनबन का यह नतीजा निकलेगा, इसकी कल्पना किसा ने भी नहीं की थी. इस मामले में सेक्टर 58 थाना पुलिस अन्य कार्रवाई करते हुए जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में अवैध हथियार रखने वाला टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार, कार और पिस्टल बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details