दिल्ली

delhi

AAP विधायक गुलाब सिंह यादव के आवास पर छापेमारी, नोट गिनने की मशीनें मंगाई गई - RAID ON GULAB SINGH RESIDENCE

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 23, 2024, 9:38 AM IST

Updated : Mar 23, 2024, 2:34 PM IST

ED raids on AAP mla Gulab singh: दिल्ली सरकार में विधायक गुलाब सिंह यादव के कई ठिकानों पर ED की टीमें छापेमारी कर रही है. शुक्रवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को 6 दिन की ED रिमांड पर भेज दिया है.आज सुबह ED की ओर से ये बड़ी कार्रवाई की गई है

गुलाब सिंह यादव के घर पर छापेमारी
गुलाब सिंह यादव के घर पर छापेमारी

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में विधायक गुलाब सिंह यादव के कई ठिकानों पर ED की टीमें छापेमारी कर रही है. शुक्रवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को 6 दिन की ED रिमांड पर भेज दिया है.आज सुबह ED की ओर से ये बड़ी कार्रवाई की गई है. गुलाब सिंह यादव दिल्ली के मटियाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई है और पिछले दो दिनों में आम आदमी पार्टी को जबरदस्त झटका लगा है. जहां एक तरफ सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई तो वहीं दूसरी तरफ मटियाला विधानसभा के विधायक गुलाब सिंह यादव के द्वारका सेक्टर 19 स्थित घर पर रेड की खबर आई.

गुलाब सिंह यादव के आवास पर ED की टीमें

शुरू में ये जानकारी आई थी कि ईडी की रेड है लेकिन बाद में जानकारी मिली की इनकम टैक्स की रेड है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स की टीम सुबह 3 बजे उनके द्वारका स्थित घर पर पहुंची और तब से जांच जारी है. इस बीच लगभग पौने 12 बजे के करीब नोट गिनने वाली मशीन भी मंगाई गई. जिससे इतना तो स्पष्ट हो रहा है कि आप विधायक गुलाब सिंह यादव के द्वारका स्थित इस घर से काफी मात्रा में कैश बरामद हुआ है. लेकिन स्पष्ट तौर पर आधिकारिक रूप से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है.

इस बीच बीजेपी को आम आदमी पार्टी को घेरने का बड़ा मौका मिल गया है. एक के बाद एक AAP के खिलाफ मामले सामने आने के बाद लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक उठा पटक बढ़ने वाली है. अब देखना ये होगा कि AAP के नेताओं को इन सभी मामलों में इंडिया एलायंस की दूसरी पार्टियों से कितना समर्थन मिलता है.

क्या है मामला:बता दें कि गुलाब सिंह यादव पर नवंबर-दिसंबर 2022 में नगर निगम चुनाव में अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित वार्डों से निगम पार्षद का टिकट देने के बदले पैसे लेने का आरोप है. थे. आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद की टिकट मांग रहे एक प्रत्याशी ने टिकट न मिलने पर चुनाव प्रचार के दौरान एक नुक्कड़ सभा में गुलाब सिंह यादव पर हमला भी कर दिया था और उनको दौड़ाते हुए उनके साथ मारपीट की थी.

गुलाब सिंह यादव के आवास पर ED की टीमें

मटियाला सीट से विधायक हैं गुलाब सिंह यादव

इस मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था. उस समय गुलाब सिंह यादव विवादों में रहे थे. बता दें कि गुलाब सिंह यादव आम आदमी पार्टी के टिकट पर मटियाला विधानसभा से दूसरी बार विधायक हैं. वह पहली बार साल 2015 में जीत कर वो विधायक बने थे. जबकि दूसरी बार साल 2020 में उन्होंने चुनाव जीता. दोनों बार बीजेपी प्रत्याशी राजेश गहलोत को चुनाव हराया.

बता दें कि गुलाब सिंह यादव से पहले आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के यहां भी ईडी की छापेमारी हो चुकी है. उन पर ईडी का केस भी चल रहा है. इससे पहले शुक्रवार को ईडी ने अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश कर उनकी 10 दिन की रिमांड मांगी थी. 3 घंटे तक चली बहस के बाद कोर्ट ने केजरीवाल की रिमांड पर आदेश सुरक्षित रख लिया था. इसके बाद कोर्ट ने रात 8 बजे केजरीवाल को ईडी की 6 दिन की हिरासत में भेजने का आदेश सुनाया. अब केजरीवाल को 28 मार्च को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा.

कल ही गुलाब सिंह ने सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट

बता दें आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर गुलाब सिंह यादव ने पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था मोदी का 'एक ही काल केजरीवाल केजरीवाल'. जिसके बाद आज सुबह शनिवार को ईडी ने गुलाब सिंह के कई ठिकानों पर कार्रवाई की है.

शुक्रवार को शराब नीति घोटाला मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED रिमांड में 6 दिन के लिए भेजा है. शनिवार आज सुबह की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है. ये तस्वीरें ED ऑफिस से लेकर दिल्ली में सीएम आवास के बाहर की है जहां कड़ी सुरक्षा देखी जा रही है. मेडिकल टीमों को ED दफ्तर से बाहर निकलते देखा गया है. वहीं दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Last Updated : Mar 23, 2024, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details