झारखंड

jharkhand

11 घंटे तक चली कांग्रेस सांसद धीरज साहू से ईडी की पूछताछ, बताया- हेमंत सोरेन की नहीं है वो BMW

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 10, 2024, 10:53 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 6:48 PM IST

ED interrogated MP Dheeraj Sahu in Ranchi. रांची में कांग्रेस सांसद धीरज साहू से ईडी ने पूछताछ की. शनिवार की ये पूछताछ करीब 11 घंटे तक चली. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से बरामद बीएमडब्ल्यू कार को लेकर उनसे सवाल-जवाब किये गये.

ED interrogated Congress MP Dheeraj Sahu in Ranchi
कांग्रेस सांसद धीरज साहू से ईडी की पूछताछ

रांचीः कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से ईडी की टीम ने लगभग 11 घंटे तक पूछताछ की. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से बरामद बीएमडब्ल्यू कार को लेकर उनसे पूछताछ की गई.

हेमंत सोरेन की नहीं है कारः

शनिवार को तकरीबन 11 घंटे की पूछताछ के बाद सांसद धीरज साहू ईडी के दफ्तर से बाहर निकले. उन्होंने बताया कि दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन की आवास से मिली कार हेमंत सोरेन की नहीं है. हालांकि मीडिया के अधिकांश सवालों का जवाब सांसद धीरज साहू ने नहीं दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धीरज साहू को रविवार को भी तलब किया गया है.

क्या है धीरज साहू का मामलाः

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद धीरज साहू को ईडी ने समन कर 10 फरवरी को दिन के 11 बजे उन्हें रांची जोनल आफिस में उपस्थित होने को कहा था. जिसके बाद तय समय पर सांसद धीरज साहू ईडी के दफ्तर पहुंचे. पूरे मामले में ईडी ने जांच में पाया है कि 29 जनवरी को दिल्ली में हेमंत सोरेन के आवास में छापेमारी के दौरान जो बीएमडब्ल्यू जब्त की गई थी, वह धीरज साहू से जुड़ी है. हरियाणा की जिस कंपनी के नाम पर गाड़ी रजिस्टर्ड है, उस कंपनी में धीरज साहू के परिवार की हिस्सेदारी है. ईडी को अंदेशा है कि यह कार गिफ्ट के तौर पर हेमंत सोरेन को दी गई है.

दो जगहों पर किया गया था सर्चः

ईडी की टीम ने बीएमडब्ल्यू से जुड़े मामले में कोलकाता में योगेश अग्रवाल व गुड़गांव में उनके ठिकानों पर सर्च किया था. ईडी की टीम उस कंपनी के पते पर भी गई थी, जिसके के एड्रेस पर बीएमडब्ल्यू रजिस्टर्ड है. ईडी ने जांच में पाया है कि दिल्ली में हेमंत सोरेन जब कभी जाते थे, वो उसी बीएमडब्ल्यू गाड़ी का इस्तेमाल किया करते थे. ईडी को इससे जुड़ी कई फुटेज भी मिले थे.

इसे भी पढ़ें- राज्यसभा सांसद धीरज साहू पहुंचे ईडी दफ्तर, BMW का कनेक्शन खंगाल रही एजेंसी

इसे भी पढ़ें- ईडी की रडार पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू, 10 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से है कनेक्शन!

इसे भी पढ़ें- रांची जमीन घोटाला मामला: ईडी की टीम भानु प्रताप को लेकर पहुंची विवादित जमीन पर, ऑन द स्पॉट पूछताछ

Last Updated :Feb 11, 2024, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details