हरियाणा

haryana

सिरसा में करोड़ों रुपये का डोडा चूरा पोस्त बरामद, सेना के नाम का कर रहे इस्तेमाल, जानें पूरा मामला

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 22, 2024, 11:10 AM IST

Updated : Apr 22, 2024, 1:42 PM IST

Drugs Recovered in Sirsa: लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है. जिससे बचने के लिए बदमाश सेना और सीआरपीएफ की आड़ में नशा तस्करी कर रहे हैं. सेना के नाम का इस्तेमाल कर झारखंड से राजस्थान औऱ पंजाब में नशे की सप्लाई की जा रही है. सिरसा में पुलिस ने सिरसा में ट्रक से 117 कट्टे चूरा पोस्त बरामद किए हैं जिसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा है.

Drugs Recovered in Sirsa
Drugs Recovered in Sirsa

सिरसा:हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. जिसके चलते 20 साल बाद पुलिस ने सिरसा में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सिरसा पुलिस का कहना है कि 20 साल बाद उन्होंने नशे की इतनी बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान विकास कुमार पुत्र बीरबल राम निवासी राजस्थान के रूप में हुई है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

117 कट्टे डोडा चूरा पोस्त के बरामद: पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डिंग रोड क्षेत्र से डोडा चूरा पोस्त से भरे एक ट्रक को काबू किया है. ट्रक की तलाशी लेने पर 117 प्लास्टिक कट्टों में भरा हुआ 2245 किलोग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद किया है. जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा की बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में डिग थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

सेना की आड़ में नशा तस्करी: पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि डोडा चूरा पोस्त झारखंड के रांची क्षेत्र से लाया गया था और उसे राजस्थान के गंगानगर क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था. पुलिस ने बताया कि पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए आरोपियों ने ट्रक को काली तिरपाल से ढक कर ट्रक के अंदर आर्मी ऑन ड्यूटी लिखा हुआ था. पुलिस के पास इस नशे की खेप को लेकर पूरी जानकारी थी. इसलिए आरोपी अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाए. पुलिस लगातार नशाखोरी के लिए अभियान चला रही है. जिसके तहत सिरसा में बड़ी कार्रवाई की गई है. हालांकि प्रदेश में शासन-प्रशासन द्वारा कई अभियान चलाए गए लेकिन नशेड़ियों पर और नशा तस्करों पर कोई लगाम नहीं लगा पाए हैं.

ये भी पढ़ें:चरित्र पर था शक तो पत्नी की चाकू गोदकर हत्या, गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार - Woman Murder In Gurugram

ये भी पढ़ें:सोनीपत में प्रेमी के साथ मिलकर आरोपी मां ने 5 साल की बच्ची की पीट-पीटकर की हत्या, दोनों गिरफ्तार - Girl Murder in Sonipat

Last Updated :Apr 22, 2024, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details