बिहार

bihar

'स्कूलों का संचालन मॉर्निंग शिफ्ट में हो', बढ़ते तापमान को देखते हुए आपदा प्रबंधन ने जारी किया अलर्ट - Bihar School Timing

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 5, 2024, 6:01 PM IST

Heat Stroke In Bihar : बिहार में आसमान से आग बरस रही है. लोग परेशान हैं, पर शिक्षा विभाग स्कूल की टाइमिंग चेंज करने को तैयार नहीं. एमएलसी के पत्र लिखने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना :पूरे बिहार में अधिकतम तापमान लगातार बढ़ रहा है. अधिकांश जिलों में दिन के समय तापमान 40 डिग्री से अधिक रह रहा है. बढ़ते तापमान की वजह से बच्चों और वयस्कों के बीमार होने के मामले भी सामने आने लगे हैं. ऐसे में इस स्थिति को देखते हुए प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी विभागों को पत्र लिखकर अलर्ट जारी किया है. आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने भीषण गर्मी और लू से बचाव को लेकर कार्रवाई करने को लेकर विभिन्न विभागों को पत्र लिखा है.

'स्कूलों का संचालन मॉर्निंग शिफ्ट में किया जाए' : आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने पत्र के माध्यम से भीषण गर्मी और हीट वेव को लेकर सतर्क रहने की अपील की है. शिक्षा विभाग से अपील की है कि स्कूलों का संचालन मॉर्निंग शिफ्ट में किया जाए. इसके अलावा मौसम को देखते हुए गर्मी की छुट्टियां स्कूलों में समय से पहले कर दी जाए. गर्मी की स्थिति को देखते हुए स्कूल अल्प अवधि के लिए बंद भी किया जा सकता है.

'डीएम अपने स्तर से निर्णय ले सकते हैं' : पत्र के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को भी अपील की है कि स्कूलों के संचालक को लेकर डीएम अपने स्तर से निर्णय ले सकते हैं. इसके अलावा स्कूलों में बच्चों के लिए ओआरएस और शुद्ध पेयजल का उचित प्रबंध करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा विद्यालयों में बच्चों को गर्मी से बचाव के तरीकों को लेकर जागरूक किये जाने की भी अपील की है.

स्वास्थ्य विभाग को भी किया गया अलर्ट : आपदा प्रबंधन विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को अपील की है कि गर्मी की स्थिति को देखते हुए हीट स्ट्रोक के मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड रिजर्व रखा जाए, ताकि उनके इलाज की समुचित व्यवस्था उपलब्ध रहे. इसके अलावा सभी अस्पताल प्रबंधन यह सुनिश्चित करें कि उनके अस्पताल में सभी जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध हों. गर्भवती, बुजुर्ग और बच्चे जो हीट स्ट्रोक से पीड़ित है उनकी उचित देखभाल हो.

नगर विकास विभाग से अपील :इसके अलावा नगर विकास विभाग से अपील किया है कि सार्वजनिक चौक चौराहों पर पेयजल की उचित सुविधा उपलब्ध हो. हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए लोगों के बीच व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए. जिन जगहों पर चापाकल खराब है उसे मरम्मत कर दुरुस्त किया जाए.

ये भी पढ़ें :-

गर्मी में मॉर्निंग स्कूल नहीं किए जाने पर MLC ने शिक्षा विभाग को लिखा पत्र, निशाने पर KK पाठक!

अप्रैल में सुबह होते ही आग उगल रहा सूरज, अगले 48 घंटे तक नहीं मिलेगी राहत, ये शहर हुए गर्मी से 'लाल' - Heat Wave in Bihar

गर्मी बढ़ने से मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा, घर से बाहर निकलने से पहले बरते सावधानी, इतनी देर पर पीएं पानी - Utility News

ABOUT THE AUTHOR

...view details