उत्तराखंड

uttarakhand

एडवेंचर स्पोर्ट्स की वजह से चारधाम यात्रियों को होती है परेशानी, जाम के झाम से निपटने की कवायद तेज - Chardham Yatra 2024

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 26, 2024, 5:22 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 9:04 PM IST

Adventure sports rafting चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को गंगानदी में होने वाली एडवेंचर स्पोर्ट्स राफ्टिंग की वजह से जाम की समस्या झेलनी पड़ सकती है. हालांकि इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने शासन को एक प्रस्ताव भेजा है. जिसमें जल्द बाईपास मार्ग बनाने की मांग उठाई गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

एडवेंचर स्पोर्ट्स की वजह से चारधाम यात्रियों को होती है परेशानी

देहरादून: चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू होने जा रही है. इसी बीच श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है. दरअसल इसकी वजह गंगा नदी में होने वाली एडवेंचर स्पोर्ट्स राफ्टिंग है. जिससे जाम लगने की उम्मीद है. ऐसे में प्रशासन ने शासन को एक प्रस्ताव भेजा है. जिसमें कहा गया है कि बाईपास मार्ग को जल्द बनाया जाए, ताकि आने वाले समय में श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से दो-चार ना होना पड़े.

ऋषिकेश में जाम में फंसते हैं श्रद्धालु :बाहरी राज्यों से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु जब हरिद्वार से ऋषिकेश की तरफ जाते हैं, तो उनको करीब 4 से 5 घंटे जाम में फंसना पड़ता है. इस समस्या को लेकर पुलिस लगातार ऋषिकेश के होटल और स्टे होल्डरों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दे रही है. साथ ही पुलिस द्वारा होटल संचालकों से बातचीत करके व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जा रहा है. जिसमें उनको चारधाम यात्रा मार्ग के बारे में जानकारी दी जाएगी.

समाधान की चल रही प्रक्रिया:आईजी गढ़वाल के एस नगन्याल ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान अन्य राज्यों में लोकसभा चुनाव हैं, जिसमें उत्तराखंड से भी पुलिस बल जाएगी. ऐसे में हम कोशिश करेंगे कि यात्रा के दौरान जितनी पुलिस बल की जरूरत पड़ेगी, उसको पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए पुलिस ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है. जिसके तहत कुछ दिन पहले ऋषिकेश में भी एक बैठक की गई थी. जिसमें पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ ऋषिकेश,लक्ष्मण झूला और मुनिकीरेती के स्टे होल्डर,टैक्सी यूनियन,होटल संचालक और रिक्शा यूनियन के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की गई थी. जिस पर समाधान की प्रक्रिया चल रही है.

बाईपास बनने तक लोगों को होगी परेशानी:आईजी गढ़वाल ने बताया कि जब तक ऋषिकेश के श्यामपुर फाटक का चौड़ीकरण नहीं होता है, तब तक जाम की स्थिति बनी रहेगी.वहीं पुलिस प्रशासन का भी कहना है कि हर प्रकार की रणनीति इस इलाके में फेल हो रही है. कहा कि जब तक ऋषिकेश के तपोवन से शिवपुरी तक बाईपास नहीं बनता है, तब तक दिक्कत रहेगी.

ऋषिकेश में बढ़ी टूरिस्टों की तादाद:बता दें कि तापमान का पारा बढ़ते ही योग नगरी ऋषिकेश में भी टूरिस्टों को भारी संख्या बढ़ जाती है. इसका कारण गंगा नदी में एडवेंचर के रूप में चलने वाली राफ्टिंग स्पोर्ट्स एक्टिविटी है. इस एक्टिविटी से लाखों का कारोबार हर साल होता है, लेकिन अब राफ्टिंग स्पोर्ट्स एक्टिविटी प्रशासन और आम जनता के लिए परेशानियों का सबब बन रही है. क्योंकि व्यासी से ऋषिकेश तक होने वाली राफ्टिंग एक्टिविटी के चलते आम जनता को घंटों जाम से जूझना पड़ता है. वहीं, राफ्टिंग गाइड ने बताया कि ऋषिकेश में जाम की स्थिति में आज तक सुधार नहीं हुआ है. जून के महीने में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है, वैसे ही बाहरी राज्यों के पर्यटक ऋषिकेश आते हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 26, 2024, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details