बिहार

bihar

विधानसभा में मुख्यमंत्री की घोषणा बेअसर, केके पाठक के आदेश पर शिक्षा अधिकारी शिक्षकों पर कर रहे कार्रवाई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 23, 2024, 8:05 AM IST

Updated : Feb 23, 2024, 10:43 AM IST

Bihar School Timing: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूलों को सुबह 9:45 से 4:15 बजे तक संचालन करने के आदेश दिए हैं, लेकिन केके पाठक द्वारा शिक्षकों को 9 बजे ही आने का निर्देश दिया गया है. सीएम की घोषणा के बावजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी, 9 बजे नहीं आने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई कर रहे हैं, जिससे विपक्ष हमलावर है.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

पटना:बिहार विधानसभा में पिछले तीन दिनों से स्कूल की टाइमिंग को लेकर बवाल मचा हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में स्कूल की टाइमिंग को लेकर घोषणा भी कर दी, लेकिन अब तक शिक्षा विभाग की ओर से उसका पालन नहीं किया गया है. इसके उल्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से शिक्षकों पर कार्रवाई हो रही है. सीएम की घोषणा के तीसरे दिन एक दर्जन से अधिक शिक्षकों पर कार्रवाई की गई.

'सीएम के निर्देश का पालन करेगा शिक्षा विभाग': ऐसे में विपक्ष सरकार पर हमलावर है. विपक्ष के हंगामें के बाद गुरुवार को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा में सपष्ट कहा कि "मुख्यमंत्री के निर्देश का विभाग पालन करेगा. क्योंकि विधानसभा में मुख्यमंत्री ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है, इसलिए शिक्षक 9:45 में आएंगे और 4:15 में चले जाएंगे."

शिक्षकों पर कार्रवाई को लेकर जांच: विजय चौधरी ने कहा कि कुछ जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई की बात कही जा रही है, उसे भी सरकार देखेगी. वहीं शिक्षा मंत्री ने केके पाठक के गाली वाले वायरल वीडियो को लेकर भी कहा कि यह मामला विधान परिषद में भी उठा था. वहां सभापति को जांच का जिम्मा दिया गया है. उन्हें पेन ड्राइव भी उपलब्ध कराया गया है. सभापति की जो भी अनुशंसा होगी, सरकार उसका पालन करेगी.

विपक्ष का हंगामा जारी:हालांकि शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए इन आश्वासनों के बाद भी विपक्ष संतुष्ट नहीं हुआ. विपक्ष ने केके पाठक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया. विपक्षी सदस्यों ने जिलों में हो रही कार्रवाई का हवाला दिया, उन्होंने कहा कि भोजपुर, सिवान सहित कई जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा लेटर जारी कर 9 बजे किए गए निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों पर कार्रवाई की जारही है.

ये भी पढ़ेंः'सरकारी स्कूलों का समय 10 से 4 बजे तक ही रहेगा', सदन में बोले CM- केके पाठक से बात करूंगा

Last Updated :Feb 23, 2024, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details