झारखंड

jharkhand

धोनी के शहर रांची में क्रिकेट टेस्ट मैच का लोगों में दिख रहा क्रेज, ओपनर यशस्वी जायसवाल के नाम की टी-शर्ट की बढ़ी मांग

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 24, 2024, 6:14 PM IST

India England test match in Ranchi. रांची में भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट के चौथे टेस्ट मैच का रोमांच मैदान के बाहर भी नजर आ रहा है. स्टेडियम के बाहर लगी अस्थाई दुकानों से लोग जमकर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के नाम की टी-शर्ट खरीद रहे हैं. जानिए कौन से खिलाड़ी के नाम की टी-शर्ट की है सबसे अधिक डिमांड.

http://10.10.50.75//jharkhand/24-February-2024/jh-ran-01-pkg-tshirt-7203712_24022024135153_2402f_1708762913_146.jpg
India England Test Match In Ranchi

रांची में भारत-इंग्लैंड मैच को लेकर मैदान के बाहर क्रिकेट खिलाड़ियों के नाम की टी-शर्ट और कैप की बिक्री पर रिपोर्ट और जानकारी देते संवाददाता हितेश कुमार चौधरी.

रांची: राजधानी रांची में लोगों के बीच गजब का क्रिकेट क्रेज दिख रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे क्रिकेट के टेस्ट मैच को लेकर लोगों में दीवानगी दिख रही है. लोग अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का जोश बढ़ाने के लिए लोग स्टेडियम पहुंच रहे हैं और अपने स्टार खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख आनंदित हो रहे हैं. दर्शक अपने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके नाम की टी-शर्ट और कैप पहनकर मैच देखने के लिए पहुंच रहे हैं.

वहीं स्टेडियम के बाद खिलाड़ियों के नाम की टी-शर्ट्स और कैप की खूब बिक्री हो रही है. कई कारोबारी मैदान के बाहर टी-शर्ट और कैप बेचते नजर आ रहे हैं. इस दौरान कारोबारियों ने कहा कि क्रिकेट के टेस्ट मैच के दौरान पहले दिन लोगों की ज्यादा भीड़ नहीं थी. इस कारण टी-शर्ट्स और टोपी की पहले दिन कम बिक्री हुई थी, लेकिन दूसरे दिन से बिक्री बढ़ गई है.

टी-शर्ट और टोपी विक्रेताओं ने कहा

टी-शर्ट और टोपी विक्रेताओं ने कहा कि धोनी के शहर रांची में धोनी के नाम की टी-शर्ट और टोपी लेकर आए थे, ताकि लोग धोनी के नाम की टी शर्ट्स खरीद सकें. लेकिन इस बार धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम की टी-शर्ट्स की खास बिक्री नहीं है. इस बार लोग यशस्वी जायसवाल का नाम लिखे टी-शर्ट और कैप की डिमांड अधिक कर रहे हैं.

वहीं महाराष्ट्र से आए एक टी-शर्ट और टोपी विक्रेता ने कहा कि रांची में पहले धोनी नाम लिखे टी शर्ट की खूब बिक्री होती थी. उसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी शर्ट्स को लोग पसंद करते थे, लेकिन इस बार इन खिलाड़ियों की जगह भारत के नए ओपनर यशस्वी जायसवाल के नाम लिखे टी शर्ट्स और कैप को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

यशस्वी जायसवाल के नाम की टी-शर्ट की बढ़ी डिमांड

वहीं बंगाल से आए एक टी-शर्ट विक्रेता ने बताया कि वे लोग मैच के दौरान टी-शर्ट्स और टोपी बेचने का काम करते हैं. जिन-जिन शहरों में मैच होता है वह अपने टी शर्ट और कैप बेचने के लिए वहां पहुंच जाते हैं. उन्हें अंदाजा होता है कि लोगों को किस खिलाड़ी के नाम का टी शर्ट्स पसंद आएगा, लेकिन इस बार उनकी सोच के विपरीत लोगों की मांग देखने को मिल रही है. लोगों को धोनी, रोहित और विराट कोहली के नाम की टी-शर्ट्स से ज्यादा पसंद ओपनर यशस्वी जायसवाल के नाम की टी शर्ट्स आ रही है. ऐसे में व्यापारियों के समक्ष परेशानी खड़ी हो गई है. नए खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल के नाम की टी-शर्ट्स का ज्यादा कलेक्शन नहीं है.

यशस्वी ने अब तक टेस्ट मैच में किया है शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे टेस्ट टूर्नामेंट के दो मैचों में दोहरा शतक जड़ा है. वहीं रांची में हो रहे मैच में भी यशस्वी जायसवाल बेहतर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं. इसलिए लोगों को यशस्वी जायसवाल नाम की टी-शर्ट और कैप अधिक पसंद आ रही है.

ये भी पढ़ें-

रांची में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है भारत, आखिरी बार इस टीम को चटाई थी धूल

रांची में क्रिकेट का टेस्ट मैच: भारत-इंग्लैंड मैच को लेकर टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू

धोनी के शहर में लिजेंड क्रिकेटरों का लगेगा जमावड़ा, एलएलसी के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, जेएससीए में दिखेगा क्रिकेट का रोमांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details