ETV Bharat / sports

रांची में क्रिकेट का टेस्ट मैच: भारत-इंग्लैंड मैच को लेकर टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 16, 2024, 8:26 PM IST

India England cricket test match in Ranchi. रांची में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसे लेकर जहां क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है, वहीं दूसरी तरह जेएससीए ने तैयारी तेज कर दी है. टिकट की ऑनलाइन बिक्री आज से शुरू हो गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/16-February-2024/jh-ran-01-pkg-jsca-7203712_16022024155024_1602f_1708078824_329.jpg
Cricket Test Match In Ranchi

रांची में भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले क्रिकेट टेस्ट मैच की तैयारी पर रिपोर्ट और जानकारी देते जेएससीए सेक्रेटरी देवाशीष चक्रवर्ती.

रांची: राजधानी रांची की जेएससीए स्टेडियम में 23 फरवरी से 27 फरवरी तक भारत और इंग्लैंड के बीच में क्रिकेट के चौथे टेस्ट मैच को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं. मैदान में दर्शकों की सुविधा से लेकर खिलाड़ियों के प्रैक्टिस तक की सारी व्यवस्था करने में जेएससीए प्रबंधन जुटा हुआ है.

आज देर शाम तक बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर पहुंचेंगे रांची

जेएससीए के सेक्रेटरी देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि 2019 के बाद एक बार फिर रांची में टेस्ट मैच का आयोजन होगा. सारी प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है. शुक्रवार को देर शाम बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर भी रांची पहुंचेंगे और उनकी निगरानी में ही पिच को तैयार किया जाएगा.

साफ सफाई में तेजी से जुटा जेएससीए प्रबंधन

वहीं बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर के आने से पहले प्रबंधन द्वारा मैदान में ग्रास कटिंग, दर्शक दीर्घा वाले स्थान की साफ सफाई, कैमरा का इंस्टॉलेशन सहित अन्य तैयारियां की जा रही हैं, ताकि मैच के दौरान किसी भी तरह की समस्या ना हो.

सैकड़ों की संख्या में इंग्लैंड के दर्शक पहुंचेंगे रांची

जेएससीए सेक्रेटरी देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि इस बार सबसे अच्छी बात यह है कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच को देखने के लिए करीब 250 से 300 इंग्लैंड के दर्शक जेएससीए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.

ऑनलाइन टिकट की बिक्री शुरू

वहीं टिकट की बिक्री को लेकर जेएससीए स्टेडियम के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से दर्शक आज से ही टिकट की खरीदारी कर सकते हैं. Insider.in और पेटीएम ऐप से लोग टिकट खरीद सकते हैं. वहीं जो लोग काउंटर से टिकट खरीदना चाहते हैं उन्हें 20 फरवरी से टिकट प्राप्त हो पाएगा. जेएससीए प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जो भी व्यक्ति ऑनलाइन तरीके से टिकट खरीदेंगे उस टिकट की हार्ड कॉपी जेएससीए स्टेडियम में बने टिकट काउंटर से प्राप्त करनी होगी.

20 फरवरी से काउंटर पर मिल पाएगा टिकट

वहीं 20 से 23 फरवरी तक चार काउंटर टिकट बिक्री के लिए खोले जाएंगे और फिर 23 फरवरी से 27 फरवरी तक सिर्फ एक काउंटर पर टिकट की बिक्री की जाएगी.

सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

सुरक्षा को लेकर पहले से ही पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस की टीम मैच के दौरान जगह-जगह पर तैनात रहेगी. बिना टिकट के किसी भी व्यक्ति को एंट्री नहीं दी जाएगी.

21 और 22 फरवरी को खिलाड़ी करेंगे प्रैक्टिस

वहीं जेएससीए स्टेडियम प्रबंधन ने बताया कि 20 फरवरी को भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम रांची पहुंच जाएगी. इसके बाद 21 और 22 फरवरी को दोनों टीमें मैदान पर पसीना बहाएगी.

स्टेडियम में पहली बार निःशुल्क पेयजल की दर्शकों के लिए होगी सुविधा

वहीं प्रबंधन की तरफ से पहली बार स्टेडियम के अंदर लोगों को निःशुल्क पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी. इसके पूर्व लोगों को स्टेडियम के अंदर महंगे दाम पर पानी खरीद के पीना पड़ता था. इसे देखते हुए जेएससीए स्टेडियम प्रबंधन ने निःशुल्क पेयजल की सुविधा की शुरुआत की है.

प्लास्टिक के सामान ले जाने पर होगी रोक

जेएससीए स्टेडियम के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि लोगों को जो भी सुविधा दी जाएगी वह कागज से बने पैकेट में उपलब्ध कराई जाएगी. प्लास्टिक के किसी भी सामान के उपयोग पर पाबंदी रहेगी.

23 फरवरी से 27 फरवरी तक लोग मैच का उठा पाएंगे आनंद

वहीं 23 फरवरी से 27 फरवरी तक सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मैच का आयोजन होगा. आम लोग टिकट खरीदने के बाद दर्शक दीर्घा से मैच का आनंद ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें-

धोनी के शहर में लिजेंड क्रिकेटरों का लगेगा जमावड़ा, एलएलसी के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, जेएससीए में दिखेगा क्रिकेट का रोमांच

दिवंगत अमिताभ चौधरी के कागजात गायब, पत्नी ने जेएससीए सदस्यों पर लगाया गंभीर आरोप

रांची के जेएससीए स्टेडियम में होंगे लीजेंड्स क्रिकेट लीग के मैच, भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी आएंगे नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.