दिल्ली

delhi

दिल्ली में होली पर किया ये काम तो जाना पड़ेगा जेल, घर से निकलने से पहले पढ़ लें पुलिस की चेतावनी - Holi 2024 Traffic Advisory

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 25, 2024, 12:48 PM IST

Holi 2024 Traffic Advisor: राजधानी दिल्ली में किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन एक दम मुस्तैद है. ट्रैफिक पुलिस ने हुडदंग करने वालों को पहले ही आगाह कर दिया है. शराब पीकर गाड़ी चलाई या सड़क पर हुडदंगई की तो सजा ऐसी मिलेगी जो बड़ा सतायेगी.

HOLI 2024 TRAFFIC ADVISORY
HOLI 2024 TRAFFIC ADVISORY

नई दिल्ली:देश भर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. होली के मद्देनजर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के खास इंतजाम किये गये हैं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों में विशेष इंतजाम किये गये हैं. साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने हुड़दंग करने वालों को हिदायत दी है.

ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि होली जरूर खेले,लेकिन ट्रैफिक नियमों का भी पालन करें, नहीं तो थाने में होली मन सकती है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ एक्शन की चेतावनी दी है. जिसमें ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी.

शराब पीकर गाड़ी चलाने, जिग-जैग ड्राइविंग, नाबालिगों द्वारा ड्राइविंग, बिना हेलमेट के वाहन चलाना, दोपहिया वाहनों से स्टंट, खतरनाक ड्राइविंग,रेड लाइट जंप करने, ओवर स्पीडिंग करने और गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने,ट्रिपल राइडिंग नहीं करने की सलाह दी गई है. इसके अलावा नियमों का उल्लघंन करने पर आपका वाहन ही नहीं, बल्कि लाईसेंस भी जब्त किया जा सकता है. इसके अलावा ऐसा करने वालों का कम-से-कम तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-होली को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, लोगों से की ये अपील - Delhi Traffic Police Advisory

अगर नाबालिग या अनधिकृत व्यक्ति वाहन चलाते हुए पकड़े गये तो वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हो सकता है कि माफी के लिये आपको सड़क पर ही बैठना पड़े.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि होली का त्योहार खुशियों का त्योहार है जिसे अच्छे रंगों से खेला जाना चाहिए, आपकी थोड़ी सी गलती से किसी को परेशानी हो या फिर वाहन चलाते हुए आपको ही परेशानी हो जाए. इसको देखते हुए आपकी और दूसरों की सुरक्षा के मद्देनजर सख्ती की गई है.

हुड़दंगियों और ट्रैफिक नियमों को तोडने वालों पर नजर रखने के लिये दिल्ली के अधिकतर चौराहों पर स्थानीय पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी. इसके अलावा दिल्ली के कुछ विशेष इलाकों में थानास्तर पर कहा गया है कि एसएचओ अपनी टीम के साथ गश्त करें और छोटी से छोटी कॉल पर तुरंत एक्शन लें.

ये भी पढ़ें-होली पर चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, हुड़दंग करने वाले जाएंगे जेल - Noida Police Alert On Holi

ABOUT THE AUTHOR

...view details