दिल्ली

delhi

दिल्ली की सातों सीटों पर नामांकन आज से, 6 मई लास्ट डेट; 25 मई को है वोटिंग - Delhi Candidates Nomination

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 29, 2024, 11:11 AM IST

Updated : Apr 29, 2024, 11:23 AM IST

Delhi Election: दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. यह छह मई तक चलेगी. सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन होगा. बता दें कि दिल्ली की सभी सीटों पर 25 मई को वोटिंग होनी है.

दिल्ली नामांकन
दिल्ली नामांकन

नई दिल्लीःसभी सातों लोकसभा सीटों के लिए रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय से निशुल्क नामांकन पत्र मिलेंगे. नामांकन स्थल पर भीड़ को रोकने के लिए अंदर और बाहर बैरिकेडिंग कर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. तीन बजे के बाद आने वाले किसी भी उम्मीदवार का नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया जाएगा. उन्हें अगले दिन आना होगा.

सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को 25000 रुपए की जमानत राशि जमा करनी होगी, जबकि एसटी-एससी वर्ग के उम्मीदवारों को 12500 रुपये की जमानत धनराशि जमा करनी होगी. यह धनराशि नकद और आनलाइन माध्यम से दी जा सकती है. नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ चार लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. इसमें उम्मीदवार के दो प्रस्तावक भी होंगे. नामांकन की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी.

डेट वाइज जानिए शेड्यूल

  • 29 अप्रैल : नामांकन की प्रक्रिया शुरू
  • 6 मई : नामांकन का अंतिम दिन
  • 7 मई : नामांकन पत्रों की जांच
  • 9 मई : नाम वापस लेने का दिन
  • 25 मई : मतदान
  • 04 जून : काउंटिग

नामांकन के नियम

  • प्रत्याशी नामांकन ऑफिस में अपने साथ सिर्फ 4 समर्थकों या लोगों को ले जा सकते हैं.
  • कुल मिलाकर नामांकन के दौरान पांच लोग ही मौजूद होने चाहिए.
  • नामांकन ऑफिस के 100 मीटर के दायरे में प्रत्याशी अपने साथ अधिकतम 3 गाड़ियां ही ले जा सकते हैं.

ऑनलाइन का भी ऑप्शन
ऑनलाइन या डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस जाकर, दोनों तरह से नामांकन भरा जा सकता है, जो लोग ऑनलाइन नामांकन भरेंगे, उन्हें शपथ पत्र लेने नामांकन ऑफिस आना पड़ेगा. ऑनलाइन नामांकन भरने वालों को इस प्रक्रिया में अधिकतम 10 या 15 मिनट और मैनुअल नामांकन भरने वालों को अधिकतम 30 मिनट का वक्त लग सकता है. प्रत्याशियों की सहूलियत के लिए डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस के अंदर ही कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, ताकि नामांकन प्रक्रिया में प्रत्याशियों को मदद मिल सके. उम्मीदवार को चुनाव आयोग की वेबसाइट https://suvidha.eci.gov.in/login पर जाकर पूरा विवरण भरना होगा, जिससे ऑनलाइन नामांकन प्रकिया पूरी हो सकेगी. नामांकन करने के बाद एक प्रतिलिपि डाउनलोड करना होगा और फिर उसे रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा करना पड़ेगा.

इन जगहों पर होगा नामांकन

  • लोकसभा क्षेत्र रिटर्निंग ऑफिसर ऑफिस
  • नई दिल्ली उपायुक्त (नई दिल्ली जिला)
  • पूर्वी दिल्ली उपायुक्त (पूर्वी जिला)
  • उत्तर पूर्वी उपायुक्त (उत्तर पूर्वी जिला)
  • दक्षिण दिल्ली उपायुक्त (दक्षिण जिला)
  • उत्तर पश्चिमी दिल्ली उपायुक्त (उत्तर पश्चिम जिला)
  • पश्चिमी दिल्ली उपायुक्त (पश्चिम जिला)
  • चांदनी चौक उपायुक्त (उत्तर जिला)

यह भी जानें

  • दिल्ली में कुल 1.5 करोड़ मतदाता हैं.
  • इसमें 81.6 लाख पुरुष, 69.4 लाख महिलाएं और 1215 थर्ड जेंडर शामिल हैं.
  • ये सभी वोटर राजधानी में करीब 13 हजार मतदान केंद्रों पर वोट डालने के पात्र होंगे.
  • करीब 1.7 लाख मतदाता (दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के लोग) घर से वोट देने की सुविधा का विकल्प चुनने के पात्र हैं.
  • 2019 के लोकसभा चुनाव में 347 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था.
  • जांच और नाम वापस लेने के बाद केवल 164 ही मैदान में बचे थे.
  • 2014 में 207 ने नामांकन दाखिल किया था और 150 ने चुनाव लड़ा था.

ये भी पढ़ेंः तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल से आतिशी की मुलाकात आज, भगवंत मान कल मिलेंगे

ये भी पढ़ेंः राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बड़ा बयान, ऐसा कोई नियम-कानून नहीं जिसमें अरविंद केजरीवाल को पत्नी से मिलने न दिया जाये

Last Updated : Apr 29, 2024, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details