बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर में लापता किशोरी का शव मिला, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप - Dead body found in Muzaffarpur

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 12, 2024, 3:55 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 5:30 PM IST

MURDER IN MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में शव बरामद हुआ है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं पुलिस ने किशोरी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. घटना हथौड़ी थाना क्षेत्र आसमापुर गांव की है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
मुजफ्फरपुर में शव

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक लापता किशोरी का शवचिमनी के पास मिला है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना हथौड़ी थाना क्षेत्र आसमापुर गांव की है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. थानेदार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. परिजन के बयान को दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मुजफ्फरपुर में किशोरी का शव मिला: मृतका कि शिनाख्त कर ली गई है. घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि वह देर रात से लापता थी. हमलोग ढूंढने के लिए निकले. गांव के ही दो लोगों ने कहा कि चिमनी के पास एक किशोरी का शव पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंचे तो देखे की बेटी का शव पड़ा हुआ है. शव देखकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

"एक किशोरी का शव बरामद किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-मो. आलम, हथौड़ी थानेदार

शव को पोस्टमार्मट के एसकेएमसीएच भेजा: चिमनी के पास शव मिलने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भिड़ जुट गई. इसकी जानकारी लोगों ने हथौड़ी थाने की पुलिस को दी. सूचना लार हथौड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की. शव के पास रोते बिलखते परिजन को शांत कराया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.

ये भी पढ़ें

खेत में किशोरी की मिली संदिग्ध हालत में लाश, परिजनों हत्या की जताई आशंका

मोतिहारी में लापता किशोरी का शव बरामद, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका

Last Updated :Apr 12, 2024, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details