नवादा:बिहार के नवादा में अगलगी की घटना सामने आई है. जहां 4 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. किसानों क़े परिजनों में घटना के बाद हाहाकार मच गई. फसल पूरी तरह से तैयार थी. अब कटनी भी शुरू हो गई थी. इस आगलगी में 150 किसानों के फसल जल गई. सूत्रों से जानकारी मिली है कि पराली जलाने से खेत में लगी आग और देखते ही देखते फसल जलकर राख हो गई.
नवादा में आग से फसल जलकर राख: घटना हिसुआ थानाक्षेत्र के बढ़ौना ग्राम क़े बघार की है. जहां 04 एकड़ में लगी गेहूं का फसल जलकर राख हो गई. जिससे गांव क़े किसानों में त्राहिमाम मच गया. पहले ग्रामीणों ने खुद के प्रयास से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब आग विकराल रूप ले लिया और खेतों में आग भड़कने लगा तो स्थानीय हिसुआ थाना को फोनकर सूचना दी गयी. घटना की सूचना पर दमकलकर्मी के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया.
पराली जलाने से चार एकड़ फसल में लगी आग: स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ किसानों द्वारा गेहूं काट लिए जाने के बाद पराली में आग लगा दिया गया था. जो आग विकराल रूप लेकर आसपास के खेतों को जला दिया. कई खेतों में फसल काटकर ढुलाई का काम किया जा रहा था,तो कई खेतों में अभी फसल लगी हुई थी. आगलगी में किसान संजय सिंह, मक्खन सिंह समेत 150 किसानों के गेहूं का फसल जल गये हैं.
किसान परिवार में मचा हाहाकार:घटना से किसान परिवार में हाहाकार मच गया. इस बाबत किसानों ने लिखित रूप से हिसुआ क़े प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देने की बात कही और कहा हमलोगों क़े फसल नुकसान की भरपाई की मांग बिहार सरकार से की है. इसपर हमलोगों क़ो भरपाई नहीं होगी तो हम पूरे परिवार क़े समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. फसल क़े साथ हमारी सपने भी जलकर नष्ट हो गया है.