बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर में बीजेपी नेता के बेटे को मारी गोली, आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 2, 2024, 12:45 PM IST

Firing In Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने बीजेपी नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसके बाद साहस दिखाते हुए युवक ने एक बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन आरोपी कुछ देर बाद पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर में युवक पर गोलीबारी
मुजफ्फरपुर में युवक पर गोलीबारी

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में फायरिंग की घटना सामने आई है. सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी संचालक व बीजेपी नेता कमलेश कांत गिरी के पुत्र प्रत्यूष रंजन को गोली मार दी गई है. गोली लगने के बाद प्रत्यूष ने एक आरोपी विशाल को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. हालांकि गिरफ्तार आरोपी पुलिस की गाड़ी से कूदकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि विशाल ने अपने दो साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया है.

मुजफ्फरपुर में बीजेपी नेता के बेटे को मारी गोली : घटना के बाद विशाल और उसके दो अन्य फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस देर रात तक छापेमारी में जुटी रही. पुलिस का भी मानना है कि यह लूट का मामला नहीं है. विशाल पहले भी अहियापुर थाने से जेल जा चुका है. मौके पर जुटे लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपराधी विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. इस घटना में प्रत्यूष के दाहिने हाथ में गोली लगी और हथेली के आर-पार हो गई. जख्मी प्रत्यूष को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छुट्टी में घर आया था युवक: प्रत्यूष रंजन दिल्ली में पढ़ाई करता है और छुट्टी में अपने घर बैरिया स्थित हीरानगर आया हुआ था. प्रत्यूष के पिता कमलेश कांत गिरी सिक्युरिटी गार्ड एजेंसी के संचालक और राजनीतिक पद पर भी हैं. कमलेश ने बताया कि प्रत्यूष रंजन अपने घर से खरिका स्थित फार्म हाउस जा रहा था, सदातपुर स्थित शहंशाह होटल के सामने आरोपियों ने उसकी गाड़ी रोक ली. उसके गले से सोने की चेन लूटने का प्रयास किया. विरोध पर विशाल ने पिस्तौल निकाली और गोली चला दी. डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद का कहना है कि अब तक लूट का मामला सामने नहीं आया है.

"चेन छीनने की कोशिश का विरोध करने पर विशाल ने गोली चला दी. प्रत्यूष ने हाथ से गोली को रोकने का प्रयास किया, जिससे गोली हथेली के आर पार हो गई. गोली की आवाज सुनते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद प्रत्यूष ने विशाल कुमार को दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया लेकिन विशाल पुलिस की गाड़ी से कूदकर फरार हो गया."- कमलेश कांत, जख्मी के पिता

पढ़ें-मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी के मुंह में मारी गोली, दुकान बंद कर लौट रहे थे घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details