उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पड़ोसी ने 6 साल के बच्चे को मार डाला, सरसों के खेत में फेंका शव, जंगली जानवरों ने नोच खाया

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 6:31 AM IST

अलीगढ़ में पड़ोसी ने शराब के नशे में बच्चे की हत्या (Aligarh child murder) कर दी. सरसों के खेत में उसने वारदात को अंजाम दिया. शव को जंगली जानवरों ने नोच खाया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

े्ि
पि्ेप

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

अलीगढ़ :अकराबाद के कौड़ियागंज में पड़ोसी ने 6 साल के बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात के दौरान आरोपी शराब के नशे में था. उसने शव को सरसों के खेत में फेंक दिया. लाश को जंगली जानवरों ने नोच खाया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बरला क्षेत्राधिकारी सर्जना सिंह ने बताया कि कौड़ियागंज निवासी गुलशेर का छह साल का बेटा मुदस्सिर 6 फरवरी की शाम को दुकान से सामान लेने गया था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे. इसके बावजूद उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी. बच्चे के पिता गुलशेर ने 7 फरवरी को थाना अकराबाद में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. परिजनों ने पड़ोसी अनीस पर अपहरण का शक जताया था. शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने बच्चे की हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया.

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह शराब के नशे में था. उसने मुदस्सिर को गली से उठाया. इसके बाद जंगल में ले जाकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को सरसों के खेत में फेंक कर चला आया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शुक्रवार को बच्चे के शव को बरामद कर लिया. शव को जंगली जानवरों ने नोच खाया था. मुदस्सिर अपने भाई बहनों में सातवें नंबर का था. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :लखनऊ ट्रिपल मर्डर, नेपाल भागने की फिराक में था चौथा आरोपी, लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details