उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मां विंध्यवासिनी के दरबार में जेबकतरे ने चुराया महिला का मोबाइल, लोगों ने पकड़कर पीटा, देखें VIDEO

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 7:42 AM IST

मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी के धाम में एक जेबकतरे (Ma Vindhyavasini Dham mobile stolen) ने महिला का मोबाइल चुरा लिया. लोगों ने उसे पकड़ लिया. पिटाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया.

पिे्
पि्ेप

जेबकतरे को पकड़कर लोगों ने पुलिस को सौंपा.

मिर्जापुर :मां विंध्यवासिनी के दरबार में रविवार को जेबकतरे ने महिला दर्शनार्थी का मोबाइल चुरा लिया. दर्शनार्थी की सक्रियता से वह पकड़ लिया गया. इसके बाद लोगों ने जमकर उसकी पिटाई की. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया. महिला की ओर से पुलिस को तहरीर दे दी गई है. पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर चली गई. पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में जेबकतरों का आतंक है. दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को आए दिन वे अपना शिकार बना रहे हैं. पश्चिम बंगाल की रहने वाली महिला मोनिका राठी रविवार को दिल्ली से मां के धाम में दर्शन के लिए पहुंची थीं. वह मां विन्ध्वासिनी के दर्शन के लिए जा रहीं थीं. इस दौरान एक जेबकतरे ने पीछे से आकर उनका मोबाइल फोन चुरा लिया. मोनिका को कुछ ही पल में मोबाइल चोरी होने का अहसास हो गया. उस पर उन्होंने सक्रियता दिखाते हुए दौड़ाकर जेबकतरे को पकड़ लिया. उसकी जेब से उनका मोबाइल भी मिल गया. इस पर उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया.

आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद जेबकतरे को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया. मोनिका राठी ने बताया कि मंदिर के रास्ते में जेबकतरे ने मोबाइल चुराया था. मैंने तहरीर दी है, जिससे दोबारा किसी के साथ ऐसी घटना न होने पाए. क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने आई एक महिला ने तहरीर दी है. जेबकतरे ने जेब से मोबाइल निकाल लिया था. महिला ने उसे पकड़ लिया था. महिला की तहरीर पर आरोपी जेबकतरे को हिरासत में लिया गया है. जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :एसीपी के बेटे का शव समालखा से बरामद, मुख्य आरोपी विकास गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details