उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

तीन दबंगों ने युवक को बेल्ट से जमकर पीटा, रहम की भीख मांगता रहा युवक, नहीं पसीजा दिल, देखें VIDEO

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 10:07 AM IST

मैनपुरी में तीन दबंगों ने युवक की जमकर पिटाई (Mainpuri bullies beat youngman) कर दी. उन्होंने बेल्ट से युवक की पिटाई की. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

े्प
ि्

दबंगों ने युवक को जमकर पीटा.

मैनपुरी :जिले के कोतवाली क्षेत्र में तीन दबंगों ने एक युवक की पिटाई कर दी. मामले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसमें वे बेल्ट से युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. वे युवक को गालियां भी दे रहे हैं. पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

एसपी विनोद कुमार ने बताया कि मामला इलाके का है. यहां का रहने वाला युवक दबंगों से साथ राइडिंग करने चला गया था. इस दौरान बाइक से साइड मारने पर उसका एक युवक से विवाद हो गया था. 21 जनवरी को युवक अपनी मां को दिखाने के लिए जा रहा था. इस दौरान दंबगों ने उसे घेर लिया. इसके बाद एक दुकान के पास ले जाकर बेल्ट से उसकी जमकर पिटाई की. गालियां भी दीं. हमलावर जमकर दबंगई करते नजर आए.

पिटाई से युवक की हालत खराब हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक की मां ने पुलिस की शिकायत की. पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया. हालांकि मां का कहना है कि पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं वीडियो में पिटाई करने वाले युवक कहते नजर आ रहे हैं कि भाई से लड़ेगा तो ऐसे ही पिटेगा. युवक बार-बार रहम की भीख मांग रहा है जबकि दबंग जमकर उसकी पिटाई करते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें :स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- यदि प्राण प्रतिष्ठा करने से पत्थर सजीव हो जाता है तो मुर्दा क्यों नहीं चल सकता?

ABOUT THE AUTHOR

...view details