बिहार

bihar

शाम को नहाने से मां ने किया मना, नाराज बेटी ने गुस्से में उठाया खौफनाक कदम

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 12:03 PM IST

Suicide In Jehanabad: जहानाबाद में मां को अपनी बेटी को डांट लगाना महंगा पड़ गया. मां से नाराज बेटी ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

जहानाबाद में लड़की ने की आत्महत्या
जहानाबाद में लड़की ने की आत्महत्या

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में आत्महत्या का मामला सामने आया है. जहां मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पलैया गांव में आठवीं क्लास में पढ़ने वाली 13 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर ली. लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी मंगलवार की शाम को स्नान कर रही थी. लड़की के मां ने उसे स्नान करने से मना किया लेकिन लड़की अपनी जिद पर अड़ी रही. इसी बात को लेकर मां ने उसकी थोड़ी पिटाई की और डांट लगाई.

"मेरी बेटी शाम को नहाने जा रही थी लेकिन ठंड की वजह से उसकी मां ने उसे रोक दिया. इसके बाद भी वो जिद्द पर अड़ी थी जिसे लेकर उसकी मां ने उसे डांटा और पिटाई कर दी. इसी बात को लेकर उसने आत्महत्या कर ली है."-लड़की के पिता

मां से नाराज थी लड़की:परिजनों ने बताया कि वो किसी काम को लेकर घर से बाहर चले गए थे. कुछ देर बाद जब वो लोग अपने घर वापस लौटे तो देखा कि लड़की ने आत्महत्या कर ली है और उसका शव कमरे में पड़ा है. किसी तरह आसपास के लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी. इस घटना की सूचना स्थानीये थाने की पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डांड की वजह से की आत्महत्या:मखदुमपुर के थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि "एक लड़की की आत्महत्या का करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की घटना का कारण क्या है. उसके परिजन का कहना है कि डांट फटकार करने के कारण लड़की ने आत्महत्या कर लिया है."

पढ़ें-Jehanabad Crime News : पति का था किसी महिला से अवैध संबंध.. परेशान होकर पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

ABOUT THE AUTHOR

...view details