उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बाबूरामपुर गांव की एक गोशाला में गोकशी, प्रधानपति सहित चार गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 10:08 AM IST

बुधवार को मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बाबूरामपुर गांव (Cow slaughter in a cow shed in Baburampur village) की एक गोशाला में गोकशी की सूचना पर पुलिस ने प्रधानपति सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

जानकारी देते एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह

जौनपुर : जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बाबूरामपुर गांव की एक गोशाला में गोकशी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में प्रधानपति सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की जानकारी होने पर गुस्साए लोगों ने एक आरोपी की जमकर पिटाई की और पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है.

थाना क्षेत्र के सुजानगंज मुंगराबादशाहपुर बार्डर के बाबूरामपुर गांव में उस समय हचचल मच गई जब गौशाला में तैनात दो युवक गौकशी करके उसे बेचने के फिराक में थे. इस दौरान खरीदारी करने आया युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. जबकि मुख्य आरोपी दो युवक फरार हो गये. इस दौरान गुस्साए लोगों ने पकड़े गए एक आरोपी की जमकर पिटाई कर दी. इस मामले में प्रधान सीमा सरोज के पति प्रदीप सरोज की संलिप्तता को देखकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों के मुताबिक, सुबह कुछ लोग गौशाला की तरफ से गुजर रहे थे तभी वहां से तेज तेज आवाज आ रही थी. ग्रामीणों को शक हुआ तो अंदर गये. अंदर का नजारा देखने के बाद उनके होश दंग रह गए. उनका कहना था कि गौशाला में गौकशी की गई थी, चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था. ग्रामीणों के पहुंचते ही गौशाला में तैनात दो युवक भाग खड़े हुए. मौके पर मौजूद खरीदारी करने आया अजय कुमार गौतम निवासी फूलपुर प्रयागराज ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. जिसके बाद देर रात दो आरोपी संत राम गौतम व झग़ड़ू गौतम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.



गुस्साए लोगों ने अजय कुमार की जमकर पिटाई की और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संतोष पाठक फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये और युवक को हिरासत में ले लिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस गौकशी में प्रधान पति प्रदीप सरोज की भी संलिप्तता है. पुलिस ने आक्रोश को देखते हुए प्रधान पति प्रदीप सरोज को हिरासत में ले लिया. मौके पर एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, सीओ मछली शहर गिरेन्द्र सिंह, एसडीएम राजेश चौरसिया भी पहुंचे और घटना का जायजा लिया. गांव में सुजानगंज, मुंगराबादशाहपुर, मछली शहर थाने की फोर्स तैनात कर दी गई है. इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष पाठक का कहना है कि इस मामले में प्रधान पति समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गौशाला में तैनात दो युवकों की पुलिस तलाश कर रही है.

वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 9 बजे मुंगराबादशाहपुर पुलिस को सूचना मिली की बाबूरामपुर गांव में स्थित गौशाला में एक गाय की हत्या कर दी गई है. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मिले मांस का परीक्षण विशेषज्ञों के द्वारा कराया गया. मामले की सूचना पर भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे. इस घटना में तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस घटना में चार नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें एक ग्राम प्रधान पति भी बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : गोकशी मामले में बजरंग दल कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शन, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की

यह भी पढ़ें : करणी सेना का जिलाध्यक्ष कराता था गोकशी, मुठभेड़ के बाद पकड़े गए तीन आरोपियों ने किया खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details