उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अयोध्या के लिए देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस का संचालन ठंडे बस्ते में, यात्री वंदे भारत एक्सप्रेस से कर सकेंगे सफर

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 3:50 PM IST

रेलवे की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और आईआरसीटीसी की कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (corporate train tejas) लग्जरी ट्रेने हैं. आईआरसीटीसी ने लखनऊ से दिल्ली के बीच संचालित होने वाली तेजस ट्रेन को अयोध्या तक बढ़ाने का प्लान बनाया था. लेकिन, ट्रेन अब अयोध्या के लिए संचालित नहीं होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

अयोध्या तक तेजस का संचालन नहीं होगा

लखनऊ : देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस अब अयोध्या के लिए संचालित नहीं होगी. आईआरसीटीसी ने लखनऊ से दिल्ली के बीच संचालित होने वाली तेजस ट्रेन को अयोध्या तक बढ़ाने का प्लान बनाया था. लेकिन, इसी बीच देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या के लिए संचालित होने लगी. इसके चलते अब अयोध्या के लिए तेजस को संचालित करने का कोई प्लान नहीं है. अब गोरखपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ के लिए वंदे भारत चल रही है, साथ ही आनंद बिहार से अयोध्या तक लखनऊ होते हुए वंदे भारत का संचालन हो रहा है, जिससे तेजस अब अयोध्या नहीं जाएगी. इसका संचालन अब दिल्ली से लखनऊ तक ही होगा.

लखनऊ से आनंद विहार का किराया
ट्रेन चेयरकार एक्जक्यूटिव
शताब्दी एक्सप्रेस 1390 2155
वंदे भारत 1410 2595
तेजस एक्सप्रेस 1701 2321

लोगों को खूब भा रही हैं दोनों ट्रेनें :रेलवे की वंदे भारत एक्सप्रेस और आईआरसीटीसी की कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस लग्जरी ट्रेन हैं. यात्री दोनों ही ट्रेनों को लोग सफर के लिए पसंद कर रहे हैं. दोनों का किराया भी लगभग आसपास ही है. दिल्ली से लखनऊ तक कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस भी आती है और वंदे भारत भी आनंद विहार से लखनऊ पहुंचती है. ट्रेनों की टाइमिंग अलग है. लिहाजा, यात्री अपने सफर के लिए दोनों ही ट्रेनों को अहमियत दे रहे हैं. हालांकि, वंदे भारत को सिर्फ लखनऊ तक ही नहीं बल्कि अयोध्या तक संचालित किया गया है. ऐसे में इन दिनों देश-विदेश से पर्यटकों की संख्या अयोध्या आने के लिए ट्रेनों में ज्यादा ही बढ़ रही है. इसका लाभ वंदे भारत को खूब मिल रहा है.

आईआरसीटीसी का भी प्लान था कि तेजस एक्सप्रेस को लखनऊ से अयोध्या तक बढ़ाते हुए संचालित किया जाए. इसके लिए आईआरसीटीसी की तरफ से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भी भेज दिया गया था. लेकिन, प्रस्ताव पर मुहर लगती इससे पहले ही सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत रेलवे ने मैदान में उतार दी. वंदे भारत एक्सप्रेस सीधे दिल्ली से श्रद्धालुओं को अयोध्या तक पहुंचा रही है. ऐसे में जिन यात्रियों को लखनऊ तक आना है वह भी इसी ट्रेन को तरजीह देने लगे हैं. लिहाजा, अब तेजस एक्सप्रेस का संचालन अयोध्या तक करने का फैसला फिलहाल आईआरसीटीसी ने टाल दिया है. अब आईआरसीटीसी की तेजस एक्सप्रेस दिल्ली से लखनऊ तक पहले की तरह ही संचालित होती रहेगी.

आनंद विहार से लखनऊ का किराया
ट्रेन चेयरकार एक्जक्यूटिव
शताब्दी एक्सप्रेस 1165 1945
वंदे भारत एक्सप्रेस 1245 2400
तेजस एक्सप्रेस 1550 2457

इतनी है यात्री क्षमता :दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस में 758 यात्रियों की बैठने की क्षमता है, जबकि वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों के बैठने की क्षमता 1128 है. सुविधाओं की बात की जाए तो वंदे भारत में भी आरामदायक सीटों के साथ ही यात्रियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है.

क्या कहते हैं आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर :आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि अब अयोध्या तक वंदे भारत संचालित होने लगी है. लिहाजा, अब तेजस को अयोध्या तक बढ़ाने का कोई प्लान नहीं है. तेजस दिल्ली से लखनऊ तक पूर्व की तरह ही संचालित होती रहेगी. अगर वंदे भारत से पहले तेजस एक्सटेंड कर दी गई होती तो ठीक था. अब वंदे भारत ही श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही है.

यह भी पढ़ें : तेजस राजधानी एक्सप्रेस से 70 लाख के जेवर और नकदी चोरी, बातों में फंसाकर बैग लेकर फरार हुए कोच अटेंडेंट

यह भी पढ़ें : अयोध्या में वंदे भारत एक्सप्रेस पर उपद्रवियों ने किया पथराव! ट्रेन के कई शीशे चिटके, Video Viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details