ETV Bharat / bharat

तेजस राजधानी एक्सप्रेस से 70 लाख के जेवर और नकदी चोरी, बातों में फंसाकर बैग लेकर फरार हुए कोच अटेंडेंट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2023, 9:06 AM IST

Updated : Dec 16, 2023, 9:24 AM IST

राजस्थान के कोटा जंक्शन के पास तेजस राजधानी एक्सप्रेस में 70 लाख रुपए के जेवर और नकदी से भरे दो बैग चोरी हो गए. युवक के अनुसार कोच अटेंडेंट ने बातों में फंसाकर उससे बैग ले लिए और गायब हो गए.

Theft in Tejas Rajdhani Express
Theft in Tejas Rajdhani Express

कोटा. दिल्ली से मुंबई के बीच चलने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में 70 लाख रुपए के जेवर और नकदी चोरी का मामला सामने आया है. इस मामले में परिवादी युवक ने कोच अटेंडेंट पर शक जताया है. युवक के मुताबिक यह चोरी 12 दिसंबर को हुई थी, जिसकी एफआईआर 14 दिसंबर को पुलिस को दी गई है. उसका दावा है कि दो बैग में करीब 540 ग्राम सोने के जेवरात जिनका मूल्य 33.50 लाख रुपए था और 36.50 लाख रुपए की नकदी भी चोरी हुई है. इस संबंध में जीआरपी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पड़ताल शुरू कर दी है.

जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल रूपेंद्र सिंह ने बताया कि 14 दिसंबर को दिल्ली निवासी विकास सरदाना ने आकर शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें बताया कि करोल बाग दिल्ली निवासी 32 वर्षीय लोहित रेगर उसकी दुकान पर काम करता है. विकास ने लोहित को 12 दिसंबर को ज्वेलरी और नकदी के साथ रिफर्निशिंग करवाने के लिए दिल्ली से मुंबई रवाना किया था. उसका रिजर्वेशन नहीं हो पाया था, ऐसे में उसको ट्रेन से फाइन की रसीद बनवाकर यात्रा करने के लिए कहा था. वह कोच B5 में अटेंडेंट के पास बैठ गया और उसने 5300 की रसीद टीसी से बनवाई थी. देर रात 9:30 के आसपास लोहित का फोन आया. फोन पर उसने बताया कि उसने बातों-बातो में एसी कोच B5 और B6 के अटेंडेंट योगेश कुमार और रामवीर को नकदी में जेवरात के बारे में जानकारी दे दी. इसपर दोनों ने कहा कि आगे चेकिंग है और आपके रुपए ज्वेलरी जब्त हो सकते हैं, इसलिए ये उन्हें दे दें.

पढ़ें. अजमेर के ज्वेलरी शॉप से 45 लाख की चोरी, सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार

दो बैग में जेवर और नकदी : लोहित ने डर के कारण बैग दोनों अटेंडेंट को दे दिया, जिसके बाद वह बैग लेकर गायब हो गए. इस दौरान कोटा स्टेशन आ गया था. लोहित घबरा गया और उसने पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद उसने दोनों लड़कों के बारे में पता किया. इस पूरे मामले में विकास सरदाना ने एफआईआर में जिक्र किया है कि भरतपुर के ककरुआ निवासी 22 वर्षीय योगेश कुमार और करौली जिले के बुकरावली निवासी 28 वर्षीय रामवीर जाटव कोच अटेंडेंट थे, लेकिन यह दिल्ली से रवाना होने के बाद तुरंत गायब हो गए. उनके गांव और घरों पर भी तलाश की गई तब यह वहां भी नहीं पहुंचे थे. परिवादी के अनुसार बैग में 540 ग्राम सोने के जेवरात थे, जिनमें अंगूठियां, कानों के टॉप्स, पेंडल सेट, मंगलसूत्र और टिकला सहित नकदी भी थी.

Last Updated : Dec 16, 2023, 9:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.