उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस पर किया जमकर प्रहार, बोले- यह चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच का - cm yogi slams sp and congress

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 1:30 PM IST

बाराबंकी में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, कि यह चुनाव यह चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच का है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

बाराबंकी: भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत के समर्थन में बाराबंकी पहुंचे सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.उंन्होने कहा, कि यह चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच जा चुका है. कांग्रेस अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जातियों के अधिकारों में सेंध लगाने का काम कर रही है.सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, कि इनकी सहानुभूति कभी गरीबों के साथ नहीं रही,इनकी सहानुभूति माफियाओं के साथ है.

सीएम योगी ने कहा यह चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच का (etv bharat reporter)
हैदरगढ़ के ग्राम्यांचल विद्यालय में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम योगी ने भाजपा सरकार की तमाम उपलब्धियां गिनाई, तो विपक्ष पर करारा हमला बोला. उंन्होने कहा, कि भाजपा सरकार देश के अंदर सम्मान भी दिलाने का काम कर रही है और सबको सुरक्षा भी दिलाने का काम कर रही है. विकास के बड़े बड़े कार्य हाइवे ,रेलवे ,मेट्रो,एक्सप्रेस वे ,हर घर नल की योजना,वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल ,एम्स,ट्रिपल आईआईटी जैसे बड़े संस्थान भी बनाने का कार्य कर रही है.

इसे भी पढ़े-योगी का बड़ा ऐलान- 4 जून के बाद माफिया मुक्त होगा यूपी; गुर्गों की अवैध संपत्ति पर खोले जाएंगे स्कूल-अस्पताल - Cm Yogi Adityanath

इस दौरान सीएम योगी ने बाराबंकी के महादेवा धाम को भी राममंदिर की तर्ज पर विकसित करने का अपना प्लान बताया. उंन्होने कहा, कि सारी औपचारिकता पूरी हो चुकी है.जल्द ही इसे विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि चार जून के बाद हमारी सरकार यूपी को माफिया मुक्त राज्य घोषित करने के लिए एक निश्चित कट-ऑफ तारीख देगी. उन्होंने कहा कि सभी माफिया नेताओं की तरफ से अर्जित संपत्तियों को जब्त किया जाएगा और गरीबों, अनाथों, महिला संरक्षण गृहों और दिव्यांगों के घरों के लिए आवंटित कर दिया जाएगी.

यह भी पढ़े-सीएम योगी बोले- राम मंदिर की तर्ज पर अन्य विरासत लेंगे, सपाइयों में मस्जिद को बेकार कहने की हिम्मत है क्या? - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details