हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

दो दिन के बाद आज हिमाचल लौटेंगे सीएम, आते ही शिमला संसदीय क्षेत्र में करेंगे चुनाव प्रचार - CM Sukhvinder Singh Sukhu

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 8:43 AM IST

Lok Sabha Election 2024: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज वापस हिमाचल लौटेंगे. इस दौरान वे शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत डोडरा क्वार और सिरमौर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

CM SUKHVINDER SINGH SUKHU
CM SUKHVINDER SINGH SUKHU

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दो दिन के बाद आज वापस हिमाचल लौट आएंगे. इस दौरान आते ही वे शिमला संसदीय सीट पर चुनाव प्रचार अभियान में जुट जाएंगे. मुख्यमंत्री 24 अप्रैल को नादौन से दिल्ली गए थे. इसके बाद सीएम सुक्खू 25 अप्रैल की शाम को चंडीगढ़ पहुंचे थे. यहां रात्रि ठहराव के बाद आज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू वापस हिमाचल लौटेंगे. इस दौरान वे शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत डोडरा क्वार और सिरमौर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के मुताबिक सीएम के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. सीएम सबसे पहले चंडीगढ़ से सुबह डोडरा क्वार पहुंचेंगे. यहां करीब 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीएम दोपहर एक बजे राजगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. शिमला संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशी की घोषणा के बाद सीएम की पहली चुनावी जनसभा होगी.

भाजपा और कांग्रेस के बागी रहेंगे निशाने पर

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के चुनावी जनसभा में भाजपा और कांग्रेस से बागी हुए पूर्व विधायक निशाने पर रहेंगे. हिमाचल में 27 फरवरी को राज्यसभा सीट के लिए हुए मतदान से घटे सियासी घटनाक्रम के बाद से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भाजपा और कांग्रेस से बागी हुए 6 पूर्व विधायकों पर लगातार हमलावर हैं. सीएम हर चुनावी सभा में भाजपा और बागी विधायकों के खिलाफ जमकर निशाना साध रहे हैं. शिमला संसदीय क्षेत्र में होने वाली चुनावी जनसभा में भी भाजपा और बागी पूर्व विधायकों को सीएम सुक्खू के तीखे प्रहार झेलने होंगे. वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान सीएम 15 महीनों में जनहित में हुए कार्यों का भी गुणगान करेंगे. बता दें कि सुक्खू सरकार 15 महीने के कार्यकाल में विधानसभा चुनाव के दौरान जनता को दी गई 10 में से 5 गारंटियों को पूरा करने का दावा कर रही है. जिसमें पुरानी पेंशन पहली समेत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए मासिक पेंशन देने के बड़े वादे शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:डॉ. रामलाल मारकंडा ने आजाद चुनाव लड़ने का किया ऐलान, पूर्व मंत्री को मनाने में जुटी भाजपा

ये भी पढ़ें: कांग्रेस राज में आपकी संपत्ति आपकी संतान को नहीं मिलेगी, वो इसे अपने वोट बैंक वालों को बांट देंगे: अनुराग ठाकुर

दो लोकसभा सीटों पर अभी टिकट फाइनल नहीं

कांग्रेस पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने के लिए भाजपा ने मार्च महीने में ही चारों लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. ऐसे में प्रचार अभियान में भी भाजपा अब कांग्रेस से कहीं आगे निकल चुकी है. वहीं, कांग्रेस अभी तक शिमला और मंडी में दो प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में उतार सकी है. अभी हमीरपुर और कांगड़ा सीट पर सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग न होने की वजह से प्रत्याशियों के नामों पर मुहर नहीं लगी है. हमीरपुर में कांग्रेस केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को चुनावी मैदान में टक्कर देने के लिए मजबूत उम्मीदवार उतारना चाह रही है. जिसके लिए सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अब डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का भी सशक्त उम्मीदवार के तौर पर नाम चल रहा है, लेकिन मुकेश अग्निहोत्री लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर रहे हैं. वहीं, कांगड़ा में भी प्रत्याशी के नाम पर कांग्रेस मंथन से बाहर नहीं निकल पा रही है.

ये भी पढ़ें:डिप्टी सीएम ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार, मुकेश अग्निहोत्री ने इलेक्शन नहीं लड़ने की बताई वजह

ये भी पढ़ें:जयराम ठाकुर मंडी के भक्षक हैं, दोगली राजनीति करके दबा रहे लोगों की आवाज: विक्रमादित्य सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details