बिहार

bihar

ऊर्जा विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान सीएम नीतीश की दो टूक- 'नहीं मिलेगी मुफ्त में बिजली'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 23, 2024, 10:37 PM IST

ऊर्जा विभाग के बजट को लेकर सदन में चर्चा हुई इसपर सीएम नीतीश ने विपक्ष की मांग पर साफ-साफ कह दिया कि मुफ्त बिजली नहीं मिलेगी. वहीं ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव भी तेजस्वी यादव और लालू यादव पर भड़क गए. उन्होंने इस दौरान तेजस्वी को 9वीं फेल तक कह दिया. वहीं नीतीश ने ये भी समझाया कि आखिर बिजली मुफ्त में क्यों नहीं दे सकते. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

बिजेन्द्र यादव ने तेजस्वी को 9वीं फेल तक कह डाला

पटना : बिहार विधानसभा में आज ऊर्जा विभाग के बजट पर चर्चा हुई. चर्चा के बाद ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादवने सरकार की ओर से उत्तर दिया. विजेंद्र यादव के उत्तर देने के दौरान विपक्ष ने सरकार पर कई तरह का आरोप लगाया और गरीबों को फ्री बिजली देने की मांग की. जब सरकार की ओर से मांग नहीं मानी गई तो सदन से बाहर निकलने की तैयारी करने लगे. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष से कहा आप लोगों को निकल कर जाना है.

''मैं शुरू से कह रहा हूं मुफ्त में बिजली नहीं दी जाएगी. बहुत कम पैसे पर बिजली दी जा रही है ताकि सुरीक्षित रहे. दूसरे राज्य में कहा जाता है फ्री में बिजली देंगे, हम तो शुरू से कह रहे हैं फ्री में बिजली नहीं दी जाएगी.(बिजेंद्र यादव की ओर इशारा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि)यह ईमानदार हैं. इनकी बात सुनिए.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

'बोलते कुछ हैं और करते कुछ हैं लालू' : ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार तेजस्वी यादव पर जमकर भड़ास निकाली. बिजेंद्र यादव ने कहा पलटी मार कहते हैं, जो कांग्रेस इनके बाप को जेल में बंद किया उनके साथ कैसे चले गए? लालू प्रसाद कहते थे मेरी लाश पर झारखंड बंटेगा. लेकिन राबड़ी देवी की सरकार बचाने के लिए कांग्रेस का समर्थन मिलते ही झारखंड का बंटवारा हो गया. ये तो कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं.

''आज काम करने और परिणाम देने वाले की चर्चा नहीं होती. सीएम नीतीश कुमार की कृपा से 2 बार डिप्टी सीएम बने, 9 वीं फेल हैं और अपने आप को कलाकार मानते हैं. आपकी मां बनी थीं आपके पिता जी की कृपा से मुख्यमंत्री.''- बिजेन्द्र यादव, ऊर्जा मंत्री, बिहार

नहीं मिलेगी मुफ्त में बिजली: बिजेंद्र यादव ने कहा कि पूरे देश में दूसरे राज्यों में यदि बिहार से बिजली सस्ती होगी तो हम भी विचार करेंगे. यदि ऐसा नहीं है तो कुछ भी बोल देना यह ठीक नहीं है. बिजेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के विकास के लिए विशेष राज या विशेष पैकेज देने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details