उत्तराखंड

uttarakhand

15 फरवरी को गौचर में होगा नंदा गौरा महोत्सव, सीएम धामी करेंगे शिरकत, तैयारियों में जुटा प्रशासन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 29, 2024, 3:50 PM IST

Gauchar Nanda Gaura Mahotsav, CM Dhami Nanda Gaura Mahotsav गौचर में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत 15 फरवरी को नंदा गौरा महोत्सव आयोजित किया जाएगा. नंदा गौरा महोत्सव में सीएम धामी शामिल होंगे.

Gauchar Nanda Gaura Mahotsav,
15 फरवरी को गौचर में होगा नंदा गौरा महोत्सव

गैरसैंण: महिला सशक्तिकरण को लेकर चमोली जिला प्रशासन गौचर में 15 फरवरी को नंदा गौरा महोत्सव का आयोजन करेगा. नंदा गौरा महोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे. गौचर में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना और पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने संयुक्त रूप से जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने समय से सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए.

इस दौरान जिलाधिकारी ने गौचर हवाई पट्टी से लेकर मेला मैदान तक सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर मंच एवं सीटिंग अरेंजमेंट, स्टॉल, यातायात, वाहन पार्किग, पेयजल, शौचालय, सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए. नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन चमोली में नंदा-गौरा महोत्सव मनाने जा रहा है.

पढे़ं-फरवरी के पहले हफ्ते में उत्तराखंड में लागू हो सकता है यूसीसी, ड्राफ्ट तैयार, 2 फरवरी को सरकार को सौंपेगी कमेटी

मां नंदा देवी चमोली जिले के साथ ही गढ़वाल और कुमाऊ मंडल में अधिष्ठात्री देवी के रूप में पूजा की जाती है. ध्यांण (विवाहित बेटी) की भांति मां नंदा को स्नेह दिया जाता है. गौरा पर्वतीय क्षेत्र की मातृशक्ति की चिपको आंदोलन में अगुवा रही हैं. जिसके चलते गौरा देवी को संघर्षशील पर्वतीय नारी के प्रतिनिधि के रूप में जाना जाता है. नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा गौचर में नंदा-गौरा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. इसमें जनपद चमोली के सभी विकासखंडों से हजारों की संख्या में महिलाएं प्रतिभाग करेंगी.

पढे़ं-विधानसभा सत्र के दौरान मसौदा मिलने पर विपक्ष यूसीसी पर करेगा चर्चा, सरकार को घेरने के लिए हैं तमाम मुद्दे

ABOUT THE AUTHOR

...view details