राजस्थान

rajasthan

डोटासरा के बयान पर सीएम ने ली चुटकी, कहा- 'अभिमान के चलते ही कांग्रेस धरातल पर, आगामी चुनाव में क्षेत्रीय पार्टी बनकर रह जाएगी'

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 5, 2024, 9:45 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 10:27 PM IST

सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पैतृक गांव अटारी में सभा को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान पीसीसी चीफ डोटासरा के बयान पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि आप फिलहाल कांग्रेस पार्टी को संभालो, अभिमान के चलते ही कांग्रेस धरातल पर है.

CM Bhajanlal Sharma
CM Bhajanlal Sharma

डोटासरा के बयान पर सीएम ने ली चुटकी

भरतपुर. 'हम पांच साल पूरे होने से पहले अपना संकल्प पत्र पूरा कर देंगे. पिछली सरकार के कार्यकाल में 19 में से 17 पेपर लीक हुए. युवाओं के साथ कुठाराघात हुआ, लेकिन हमने एसआईटी गठित कर कुठाराघात करने वालों को पकड़ना शुरू कर दिया है. एक-एक को सजा मिलेगी.' यह बात सोमवार को भरतपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने पैतृक गांव अटारी में सभा को संबोधित करते हुए कही.

प्रदेश में 19 में से 17 पेपर लीक : गांव अटारी में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमने जो संकल्प पत्र का वादा किया था उसे 5 साल पूरा होने से पहले पूरा कर देंगे. हमने 450 रुपए के गैस सिलेंडर का वादा किया था, जो पूरा कर दिया. दिव्यांग और वृद्धजनों की पेंशन बढ़ा दी. गेंहू की फसल का समर्थन मूल्य बढ़ा दिया. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र के एक-एक वादे को पूरा किया जाएगा. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में प्रदेश में 19 में से 17 पेपर लीक हुए थे. प्रदेश के युवाओं के साथ कुठाराघात किया गया था, लेकिन हमने एसआईटी गठित कर पकड़ना शुरू कर दिया है.

पढ़ें. राजस्थान में भाजपा की 'पर्ची सरकार' ? डोटासरा ने दिया जवाब, खुद सुनिए

अभिमान के चलते ही कांग्रेस धरातल पर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा में जमीन से जुड़ा कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री बन सकता है. 'मैं गर्व से कहता हूं कि संगठन के लिए मैंने फर्श भी बिछाई. आप फिलहाल कांग्रेस पार्टी को संभालो, आपका अभिमान बोल रहा है. अभिमान रावण का भी नहीं रहा. अभिमान के चलते ही कांग्रेस धरातल पर है. आगामी चुनाव में कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टी बनकर रह जाएगी.'

बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सोमवार को पहली बार सीएम भजनलाल शर्मा अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे. अपने लाल के स्वागत में ग्रामवासियों और जिलेवासियों ने पलक पांवड़े बिछा दिए. सीएम भजनलाल शर्मा पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया. इससे पहले सीएम भजनलाल ने पूंछरी का लौठा में श्रीनाथ जी के और कैलादेवी के दर्शन किए.

पढ़ें. डोटासरा के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- सीएम को लेकर ओछी बयानबाजी सामंतवादी सोच का परिचायक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार दोपहर को डीग जिले के पूंछरी का लौठा पहुंचे, जहां पर श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किए. गिरिराज जी की पूजा अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली, प्रेम-भाईचारा और मानव कल्याण के लिए मंगल कामना की. इसके बाद मुख्यमंत्री बयाना क्षेत्र स्थित कुलदेवी कैलादेवी के दर्शन करने झील का बाड़ा पहुंचे. मंदिर में विधिविधान से पूजा अर्चना कर प्रदेश की उन्नति और सर्वांगीण विकास की प्रार्थना की. सोमवार को भरतपुर आगमन के अवसर पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, डीग-कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह, कामां विधायक नौक्षम चौधरी आदि मौजूद रहे और मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, इसके बाद कार्यालय पर जनसुनवाई करेंगे.

Last Updated :Feb 5, 2024, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details