उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Noodles खाने से 6 साल के बच्चे की मौत, परिवार के पांच सदस्यों की बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती - Deadly Noodles

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 3:47 PM IST

Updated : May 11, 2024, 5:48 PM IST

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामला यूपी के पीलीभीत जनपद के पूरनपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राहुल नगर का है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में नूडल्स के साथ चावल खाने के बाद परिवार के 6 सदस्यों की हालत बिगड़ गई. सभी को परिवार वाले अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सभी घर आ गए. घर आने के बाद 6 साल के बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद अन्य की भी हालत बिगड़ गई. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम है.

पूरनपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राहुल नगर की रहने वाली सीमा की शादी काफी साल पहले देहरादून के रहने वाले सोनू के साथ हुई थी. सीमा गुरुवार को अपने बेटे रोहन और विवेक, बेटी संध्या के साथ मायके आई हुई थी. जहां रात में परिवार के सभी लोग नूडल्स और चावल खाकर सो गए थे.

इसके बाद रात में सीमा, उसके तीन बच्चों, बहन संजू और भाभी संजना की हालत बिगड़ गई. शुक्रवार को सभी लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत में सुधार होने के बाद परिवार के लोग घर चले गए. शुक्रवार देर रात एक बार फिर परिवार के सदस्यों की हालत बिगड़ गई.

इस दौरान सीमा के बेटे रोहन ने पेट में उलझन होने की बात कहकर पानी पी लिया और लेट गया. कुछ देर बाद रोहन ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद अन्य सदस्यों की भी हालत बिगड़ गई. सभी को शनिवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से विवेक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले पर जानकारी देते हुए पूरनपुर स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. राशिद ने बताया कि पांच लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. परिवार के लोगों ने बताया कि उन्होंने नूडल्स के साथ चावल खाया था. एक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. जबकि अन्य लोगों का उपचार जारी है.

ये भी पढ़ेंःमहिला व बच्ची के शव फेंकने वाले 2 युवक और एक महिला गिरफ्तार, हैरान देगी हत्या की कहानी

Last Updated : May 11, 2024, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details