ETV Bharat / state

महिला व बच्ची के शव फेंकने वाले 2 युवक और एक महिला गिरफ्तार, हैरान देगी हत्या की कहानी - Woman and girl murdered in Unnao

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 2:07 PM IST

उन्नाव में आगरा एक्सप्रेस वे के किनारे मिले महिला और मासूम के शव के मामले का पुलिस ने राजफाश कर दिया है. पुलिस के अनुसार हत्या अवैध संबंधों के शक में की गई थी. इसमें एक युवती और तीन युवकों की भूमिका सामने आई है. Woman and Girl Murdered in Unnao

महिला व बच्ची के हत्यारोपी गिरफ्तार.
महिला व बच्ची के हत्यारोपी गिरफ्तार. (Photo Credit ; Etv Bharat)

महिला व बच्ची के हत्यारोपी गिरफ्तार. (Video Credit ; Etv Bharat)

उन्नाव : हसनगंज थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किनारे मिले महिला और बच्ची के शव की घटना का खुलासा उन्नाव पुलिस ने शुक्रवार को कर दिया. महिला की पहचान रोशनी तिवारी पत्नी छोटे तिवारी (27) व उसकी पुत्री दुर्गा उर्फ दिव्या (4) निवासी कांशीराम काॅलोनी थाना कोतवाली जनपद लखीमपुर खीरी के रूप में हुई थी. इसके बाद पुलिस ने हत्या की वजह की कड़ियां जोड़नी शुरू की और इस मामले में एक महिला और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. घटना का एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.



बता दें, सात मई को थाना हसनगंज उन्नाव क्षेत्र में आगरा लखनऊ- एक्सप्रेस वे के ताला सराय से सौदापुर सर्विस रोड के किनारे एक महिला और बच्ची का शव मिला था. पुलिस जांच के बाद महिला की शिनाख्त रोशनी तिवारी पत्नी छोटे तिवारी (27) व उसकी पुत्री दुर्गा उर्फ दिव्या (4) निवासी कांशीराम काॅलोनी थाना कोतवाली जनपद लखीमपुर खीरी के रूप में हुई थी. पुलिस के अनुसार रोशनी की शादी छोटे पुत्र रामदत्त निवासी मन्डैरा चौकी सिकन्दराबाद थाना नीमगांव लखीमपुर खीरी के साथ करीब 6 साल पहले हुई थी. इसके बाद आपसी कलह से आजिज रोशनी अपनी पुत्री के साथ लखनऊ में आकर रहने लगी थी.

लखनऊ में रहने के दौरान रोशनी का संपर्क मिलिन्द कुमार उर्फ मोनू पुत्र अशोक कुमार निवासी न्यू पारा काॅलोनी स्वर्णिम स्कूल के पास सम्राट टाटा चक्की पारा लखनऊ से हुआ और दोनों में घनिष्ठता हो गई. मिलिन्द ने रोशनी को अपने घर के पास ही किराए पर कमरा दिलाया था. जहां वह अपनी पुत्री दिव्या के साथ रह रही थी. मिलिन्द रोशनी तथा उसकी पुत्री की देखरेख के साथ सम्पूर्ण खर्च उठाता था. मिलिन्द व रोशनी के बीच बढ़ती नजदीकियों से मिलिंद की पत्नी ज्योति उर्फ बबली काफी नाराज रहती थी. इसको लेकर कई बार दोनों के बीच विवाद भी हुआ. इसके बाद मिलिंद की पत्नी ने खौफनाक योजना बना डाली.

पुलिस के मुताबिक योजना के तहत ज्योति अपने पति की कार इको स्पोर्ट (UP32HK 8540) से अपने नौकर कल्लू मौर्या उर्फ विमलेश मौर्या पुत्र जगतपाल मौर्या निवासी पारा गांव थाना पारा लखनऊ, ड्राइवर प्रिंस मसीह पुत्र प्रेम मसीह निवासी नई बिहारपुर एलडीए काॅलोनी लखनऊ व गांव के रहने वाले निरंकार शर्मा उर्फ रिंकू पुत्र हरीप्रसाद शर्मा निवासी पारा राजाजीपुरम थाना पारा लखनऊ को साथ लेकर रोशनी के पास मोनू के फोन से उसे हार्ट अटैक आने की बात कही और अस्पताल साथ चलने को कहा.

इस बात पर विश्वास करके रोशनी अपने पुत्री दिव्या को लेकर आरोपियों के साथ चल पड़ी. रास्ते में आगरा एक्सप्रेस वे ताला सराय से सौदापुर सर्विस रोड की सर्विस लेन पर पहुंचने पर ज्योति ने कल्लू अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर रोशनी के गले मे पहने गए डुपट्टे से गला घोंट कर दी. इसके बाद उसकी बेटी को भी मार डाला. इसके बाद आरोपी ने दोनों की लाशें सुनसान स्थान पर फेंक कर भाग गए. घटनास्थल से रोशनी के पास मिले ज्वैलर्स के पर्स के आधार पर हसनगंज पुलिस, स्वाट टीम उन्नाव व सर्विलांस टीम ने शुक्रवार को ज्योति उर्फ बबली, निरंकार शर्मा उर्फ रिंकू पुत्र हरीप्रसाद शर्मा, प्रिंस मसीह पुत्र प्रेम मसीह, को गिरफ्तार कर लिया. कल्लू मौर्या उर्फ विमलेश मौर्या की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.





यह भी पढ़ें : लव मैरिज करने वाली महिला की धारदार हथियार से घर में हत्या, पति फरार

यह भी पढ़ें : गंदी हरकत करने के लिए उन्नाव में किशोरी के घर घुसा युवक मिला मृत, दुपट्टे से कसा मिला गला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.